मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रैन को किया रवाना
नर्मदापुरम। नागपुर-इंदौर महानगरों के मध्य संचालित वंदे भारत ट्रैन का ठहराव(स्टॉपेज) नर्मदापुरम स्टेशन होने के उपलक्ष्य पर नर्मदापुरम स्टेशन पर रेल मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष नीतू यादव ने संबोधित किया।
वंदे भारत ट्रैन यात्री सुविधाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम है नर्मदापुरम के स्थानीय यात्रियों के लिए महानगरों में आवागमन सुगमता पूर्वक होगा और स्थानीय पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम है। जनप्रतिनिधियों ओर रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रैन को रवाना किया।
इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी सौरभ कटारिया, इंजीनियर कृष्ण कुमार नेमा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला मंचासीन रहे।
No comments:
Post a Comment