मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में निःशुल्क लर्निंग लाइसेंस कैम्प का आयोजन
छात्राओं को यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलवाई गई
निःशुल्क लर्निंग लाइसेंस कैंप में जिला परिवहन विभाग द्वारा 56 लर्निंग लाइसेन्स बनाए
नर्मदा पुरम। आयुक्त नर्मदापुरम के आदेशनुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में निःशुल्क लर्निंग लाइसेंस कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे सहयोगी के रूप में परिवहन विभाग से निरंजन सिंह एवं राजेश चौधरी उपस्थित थे। जिन्होंने छात्राओं को यातायात नियमों से भी अवगत कराया।
प्राचार्य डॉ.आर.एस.मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में लगभग 1300 छात्राएं अध्यनरत हैं। अधिकांश छात्राओं के पास दो पहिया वाहन है, लेकिन उनके पास लाइसेंस न होने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए छात्राओं के लिए निःशुल्क लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन महाविद्यालय में किया गया।
संयोजक डॉ.संजय आर्य ने कहा कि जिन छात्राओं ने 18 वर्ष पुर्ण कर लिए वे ड्राइविंग लाइसेन्स आवश्यक रूप से बनवाकर सड़क सुरक्षा के नियमों की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर, सुरक्षा उपकरणों के साथ ही वाहन चलाएं। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।
अंत मे सभी छात्राओं को यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलवाई गई। निःशुल्क लर्निंग लाइसेंस कैंप में जिला परिवहन विभाग द्वारा 56 लर्निंग लाइसेन्स छात्राओं के बनाये गए। महाविद्यालय से कु. करिश्मा कश्यप, कु.प्रिया कलोसिया एवं मंथन दुबे का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment