रेशम के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विस्तार के क्षेत्र में नर्मदापुरम ने अद्वितीय उपलब्धि अर्जित की है: कलेक्टर जिले में रेशम उत्पादन विस्तार के लिए आयोजित किया जाएगा कृषि मेला, रेशम विभाग की बैठक आयोजित - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 24 January 2025

रेशम के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विस्तार के क्षेत्र में नर्मदापुरम ने अद्वितीय उपलब्धि अर्जित की है: कलेक्टर जिले में रेशम उत्पादन विस्तार के लिए आयोजित किया जाएगा कृषि मेला, रेशम विभाग की बैठक आयोजित


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


रेशम के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विस्तार के क्षेत्र में नर्मदापुरम ने अद्वितीय उपलब्धि अर्जित की है: कलेक्टर

जिले में रेशम उत्पादन विस्तार के लिए आयोजित किया जाएगा कृषि मेला, रेशम विभाग की बैठक आयोजित


नर्मदापुरम।  जिले में रेशम उत्पादन के विस्तार के उद्देश्य से आगामी 18 फरवरी को प्रस्तावित कृषि मेला आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी शुक्रवार को कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में आयोजित रेशम विभाग की बैठक में दी गई। बैठक में रेशम विभाग के केंद्रीय अधिकारियों, जिला अधिकारी, वैज्ञानिकों सहित अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना ने बताया कि जिला प्रशासन एवं जिला रेशम विभाग द्वारा भी जिले में रेशम की उत्पादकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के नवाचार किये जा रहे हैं। इस दौरान रेशम विभाग ने कई उपलब्धि भी हासिल की है। जिसमें रेशम की किस्म मूंगा की खेती, प्रसंस्करण, उत्पादन एवं विस्तार के क्षेत्र में विशिष्ट प्रगति प्राप्त होना एक बड़ी उपलब्धि है।

कलेक्टर ने इस दौरान जिला रेशम अधिकारी रविंद्र सिंह द्वारा रेशम के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में की जा रही मेहनत की भी प्रशंसा की। उन्होंने रेशम विभाग के दल को बताया कि जिले में रेशम विस्तार के दौरान प्रशासन को कई प्रकार की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा किंतु प्रशासन एवं जिला रेशम अधिकारी की मेहनत के माध्यम से आज हमारे पास एक ऐसा रेशम केंद्र भी है। जहां पर रेशम की खेती, प्रसंस्करण, रेशम से बने उत्पाद तथा उनकी बिक्री केंद्रीयकृत तरीके से हो रही है। जो कि अपने आप में ही एक अद्वितीय उपलब्धि है। इसके अतिरिक्त रोजगार की दृष्टि से भी यह रेशम केंद्र बहुत ही उपयोगी है, केंद्र के माध्यम से कई महिलाएं लखपति दीदीयां बन चुकी हैं।

उन्होंने जिले में पधारे रेशम विभाग के अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों के दल को कहा कि जिले में रेशम के विस्तार एवं रेशम उत्पादों की बिक्री तथा  उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए केंद्रीय टीम तथा आप सभी का भी सहयोग आवश्यक है। अधिकारियों द्वारा जिले में रेशम केंद्रों के भ्रमण की जानकारी से कलेक्टर को अवगत कराते हुए कहा कि जिले में कृषि मेला का आयोजन 18 फरवरी को प्रस्‍तावित है। जो कि रेशम केंद्र मालाखेड़ी नर्मदापुरम में आयोजित होगा।

दल के सदस्य डायरेक्टर बीटीएसएसओ डॉ सेल्वा कुमार टी ने बताया कि इस मेले मलबरी और तसर रेशम के किसान भाग लेंगे। इसी के साथ प्रोडक्शन, टेक्नोलॉजी, कल्टीवेशन से संबंधित स्टॉल स्थापित किए जायेंगे। कलेक्टर ने जिला रेशम अधिकारी को निर्देशित किया है को मेले में जिला रेशम विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं रेशम उत्पादों के स्टॉल्स भी लगाए जिससे अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य आम जनता को भी रेशम से जुड़े नवाचारों की जानकारी प्राप्त हो। रेशम विभाग टीम ने आगामी एक्शन प्लान से भी कलेक्टर सोनिया मीना को अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि कृषि मेला के माध्यम से कृषकों में तसर और मलबरी रेशम से संबंधित किसानों को और अतिरिक्त ज्ञान प्राप्त होगा। बैठक के दौरान बताया गाया की आगामी समय में लखपति दीदियों का भी सम्मेलन प्रस्तावित है। जो कि जिला रेशम केंद्र पर आयोजित होगा। कलेक्‍टर सुश्री मीना ने बताया कि कृषि मेला रेशम उत्पादों के विस्तार और रेशम उत्पादकता के लिए बहुत उपयोगी कदम साबित होगा।

बैठक में बीटीएसएसओ डॉ सेल्वा कुमार टी, जिला रेशम अधिकारी रविंद्र सिंह, वैज्ञानिक आरईसी पी वी दिनेश कुमार, एसटीए गमीर सिंह, अर्जुन सिंह, के एल जिंगर आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता के संग" अभियान के तहत नर्मदा एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा रैली का आयोजन

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता के संग" अभियान के तहत नर्मदा एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन द...

Post Top Ad

Responsive Ads Here