रोटरी क्लब नर्मदापुरम के डायलिसिस सेन्टर का लोकार्पण* रोटरी क्लब द्वारा सेठा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्थापित की गई डायलिसिस मशीन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 28 January 2025

रोटरी क्लब नर्मदापुरम के डायलिसिस सेन्टर का लोकार्पण* रोटरी क्लब द्वारा सेठा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्थापित की गई डायलिसिस मशीन


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


*रोटरी क्लब नर्मदापुरम के डायलिसिस सेन्टर का लोकार्पण*

रोटरी क्लब द्वारा सेठा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्थापित की गई डायलिसिस मशीन 


नर्मदा पुरम। रोटरी क्लब द्वारा सेठा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्थापित की गई मशीन का लोकार्पण एक भव्य समारोह में रोटरी मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक ,पूर्व मंडलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन ,डीजीएनडी मुकेश साहू, इनरव्हील की चैयर पर्सन श्रीमती मीनाक्षी शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। इस अवसर पर सदस्य मनीष गुप्ता द्वारा रोटरी के चतुर्विद मंत्र का वाचन किया गया। अपने उद्धबोधन में मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक ने कहा कि नर्मदापुरम जैसे छोटे शहर में रोटरी क्लब द्वारा रियायती दर पर डायलिसिस की सुविधा एक सच्ची जनसेवा की भावना की मिसाल है। पूर्व मंडलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन एवं डीजीएनडी मुकेश साहू ने क्लब द्वारा किये गए इस कार्य के लिए साधुवाद दिया। सहायक मंडलाध्यक्ष सत्यम अग्रवाल द्वारा रोटरी क्लब के साथ मिलकर किये गए इस कार्य के लिए डॉ.अतुल सेठा को साधुबाद दिया। डॉ.अतुल सेठा ने अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब के साथ मिलकर आगे भी बड़े जनसेवा के कार्य में अपने सहयोग का आश्वासन दिया।

क्लब अध्यक्ष शील सोनी द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत  करते हुए कहा कि आगे भी क्लब हमेशा समाज सेवा के कार्यो लिए तत्पर रहेगा। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र गोयल द्वारा किया गया। क्लब सचिव समीर हर्णे द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया । क्लब के सभी सदस्यो द्वारा इस कार्य में विशेष सहयोग के लिए अम्बर सेठा की सराहना की गई, अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। 

कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे शहर के गणमान्य नागरिक राकेश फौजदार, पीयूष शर्मा ,एसडीओपी पराग सैनी, डॉ.सौम्य रघुवंशी का विशेष आभार व्यक्त किया गया। आज ही हॉस्पिटल परिसर में रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 35 मरीजो का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइया दी गयी। क्लब सचिव समीर हर्णे ,सदस्य राजीव जैन ,मनीष गुप्ता ,आशीष अग्रवाल ,आशीष गुप्ता, सुलभ अग्रवाल ,आनंद चौधरी ,नरेंद्र गोयल ,विकास अग्रवाल ,इनरव्हील अध्यक्षा सुनीता अग्रवाल सहित समस्त सदस्य ,इटारसी रोटरी क्लब से आये विवेक चांडक, ललित अग्रवाल तथा अन्य सदस्य एवं लॉयन्स क्लब से श्री डांगी एवं हंस राय उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

स्व विजय शंकर दुबे की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   स्व विजय शंकर दुबे की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी नर्मदा पुरम। 26जुलाई 1999को कारगिल युद्ध में द्र...

Post Top Ad

Responsive Ads Here