मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
स्व विजय शंकर दुबे की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
नर्मदा पुरम। 26जुलाई 1999को कारगिल युद्ध में द्रास सेक्टर फील्ड पर भारत माता कि आंचल में वीरगति को प्राप्त शहीद विजय शंकर दुबे की समाधि स्थल ग्राम ब्यावरा में सांदीपनी शासकीय कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा की एनसीसी यूनिट इकाई की कैडेट ने संस्था की एनसीसी ऑफिसर श्रीमती आरती राठौर के नेतृत्व में, संस्था प्राचार्य के मार्ग दर्शन में समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित कर विनम्र श्रंद्धाजलि देकर जन गण मन अधिनायक का सामूहिक गान किया गया साथ ही देश भक्ति के गगन भेदी नारो से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया था।
इस अवसर पर श्रीमती राठौर ने बताया कि देश सेवा में वीर गति को प्राप्त लांस नायक विजय शंकर दुबे की समाधि स्थल पर पहुंच कर गौरांवित हु, मेरी सभी विद्यार्थियों कैडेट को यह अवसर मिला मेरे मार्ग दर्शक प्रेरणा स्रोत स्तंभ प्राचार्य को जाता है, इस अवसर पर संदीपन नीखर ने कहा कि, मुझे बड़ा गर्व है कि मेरी संस्था का एक विद्यार्थी देश सेवा देश भक्ति के लिए वीर गति को प्राप्त हुआ, और देश के लिए एक आधार स्तंभ बनकर आज आने वाली युवा पीढ़ी को देश सेवा समाज सेवा राष्ट्र सेवा भावना निष्ठा समर्पण देश हित सर्वोपरी की प्रेरणा दे रहे हैं, जो एक अविस्मरणीय है और रहेगी।
इस अवसर पर में शहीद विजय शंकर दुबे के स्वर्गीय पिता गिरिजा शंकर दुबे, मां श्रीमती लक्ष्मी दुबे को भी सादर प्रणाम करते हुए नमन करता हूं कि उनका पुत्र देश सेवा राष्ट्र सेवा में अपना सर्वेश न्योछावर कर आप एवं नर्मदांचल का नाम गौरांवित किया, संस्था की ओर से समाधि स्थल पर कीर्ति पुष्य चक्र अर्पित किया गया।
No comments:
Post a Comment