मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
*रोटरी क्लब , नर्मदापुरम के डायलिसिस सेन्टर का आज शुभारम्भ*
नर्मदा पुरम।। रोटरी क्लब नर्मदापुरम द्वारा सेठा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्थापित की गई डायलिसिस मशीन का शुभारंभ अपनी आधिकारिक यात्रा पर इंदौर से पधार रहे रोटरी मण्डल 3040 के मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक एवं पूर्व मंडलाध्यक्ष नरेन्द्र जैन जिनेन्द्र जैन मनोज साहू तथा इनरव्हील क्लब की चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी शर्मा की उपस्थिति में होने जा रहा है।
क्लब अध्यक्ष शील सोनी ने बताया कि रोटरी क्लब नर्मदापुरम द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही डायलिसिस मशीन की सुविधा से किडनी के मरीजो को लगभग संचालन लागत पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। जिससे उनका डायलिसिस करवाने का आर्थिक बोझ कुछ कम होगा ।
डायलिसिस मशीन के शुभारम्भ के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब एवं सेठा कैंसर हॉस्पिटल के सयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी सेठा कैंसर हॉस्पिटल में आज 11.00 बजे से 3.00 बजे तक किया जा रहा है । डॉ.अतुल सेठा द्वारा बताया गया कि इस जांच शिविर में कैंसर , हृदय ,स्त्री ,मधुमेह ,नेत्र एवं दंत रोग की जांच निशुल्क की जाएगी । हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंसर का इलाज की सुविधा उपलब्ध है । शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिए 7880014141 , 7880014140 पर सम्पर्क कर सकते है ।
No comments:
Post a Comment