रवि बाल्मीक बने अजाक्स संघ जिला अध्यक्ष - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 28 July 2025

रवि बाल्मीक बने अजाक्स संघ जिला अध्यक्ष


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


रवि बाल्मीक बने अजाक्स संघ जिला अध्यक्ष


नर्मदापुरम- अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी/अधिकारी अजाक्स संघ का चुनाव संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार चुनाव में दो प्रत्याशी गणेश उपरारिया (स्वास्थ्य विभाग) एवं (रविशंकर बाल्मीक) मैदान में थे। चुनाव अधिकारी के मार्ग दर्शन में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए और 28 जुलाई को परिणाम घोषित किए गए। जिसमें 1828 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें गणेश उपरारिया को 897 मत और रविशंकर बाल्मीक को 900 मत प्राप्त हुए एवं 31 मत रिजेक्ट हुए।

 जिसमें रविशंकर बाल्मीक 3 मतों से विजयी हुए । वहीं निर्वाचित होने पर मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा उन्हें जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जीत उपरांत जिला अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया, उक्त जीत से बाल्मीक समाज एवं एससी/ एसटी वर्ग में बहुत ज्यादा हर्षोल्लास है। जिसमें उपस्थित वाल्मीकि समाज के जिला पटेल रामदास बडगूजर  नाथूराम हरयाले अरुण प्रधान दिलीप मैनानारायण ढोलपुरिया  जीवन लाल कटारिया उमेश बडगूजर  अशोक कुशराम, हुकुम कटारिया, ओपी बडगूजर महेंद्र धौलपुरिया जितेंद्र कालोसिया धीरज बहुत्र अनिल नरवारे रामकुमार नरवारे रितेश टक सौरभ कालोते अमन चुटीले नरेंद्र वाल्मीकि अजय नरवारे अनूप दोहरे संतोष बडगूजर पंकज चुटीले एवं अन लोगों उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

प्रधान जिला न्यायाधीश से हाईकोर्ट जज बने श्री चौबे को दी शुभकामनाएं, हुआ विदाई समारोह , किया सम्मान कहा श्री चौबे सहज और सरल, उनकी कार्य प्रणाली रही निष्पक्ष

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ प्रधान जिला न्यायाधीश से हाईकोर्ट जज बने श्री चौबे को दी शुभकामनाएं, हुआ विदाई समारोह , किया सम्मान  कहा श्री चौबे ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here