शासकीय कन्‍या महाविद्यालय, इटारसी में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का आयोजन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 28 July 2025

शासकीय कन्‍या महाविद्यालय, इटारसी में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का आयोजन



मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 शासकीय कन्‍या महाविद्यालय, इटारसी में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का आयोजन


इटारसी। उच्च शिक्षा म.प्र. शासन,भोपाल के निर्देशानुसार एवं प्राणी शास्त्र विभाग तथा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत शासकीय कन्‍या महाविद्यालय में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप आर.बी.पाठक, वन परिक्षेत्र अधिकारी, चूरना एवं राम किशोर चौरे, सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला वन अधिकारी उपस्थित हुए। इस मौके पर प्राचार्य डॉ.आर.एस.मेहरा ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण को भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है ताकि वे भी इनका उपयोग कर सकें।


 रामकिशोर चौरे ने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण के लिए प्रकृति और जैव विविधता के संरक्षण एवं समाज को वनस्पतियों और जीवों के महत्व के बारे में जागरूक करना अति आवश्यक है। आर.बी. पाठक ने कहा कि हमें वन्य जीवों की रक्षा करनी चाहिए, वनों को कटाई करने से रोकना चाहिए, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उच्चतम मानकों का पालन करना चाहिए।

 प्राणी शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. संजय आर्य ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण आने वाली पीढियां के लिए बहुत जरूरी है। यह तभी संभव है जब हम पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। अंत मे एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत अतिथि, स्टॉफ एवं छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 

आभार व्यक्त स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी स्नेहांशु सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ.हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, स्नेहांशु सिंह, रविंद्र चौरसिया, श्रीमती पूनम साहू, डॉ.हर्षा शर्मा, डॉ मुकेश चंद बिष्ट, डॉ.संजय आर्य, डॉ.शिरीष परसाई, डॉ.श्रद्धा जैन, डॉ. शिखा गुप्ता, अनिल मोहबे, डॉ.नेहा सिकरवार, कु.प्रिया कलोसिया, कु.करिश्मा कश्यप, कु.क्षमा वर्मा, कु.तरुणा तिवारी, श्रीमती शोभा मीना, मंथन दुबे एवं छात्राएं उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment

पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुसंधान टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here