मां नर्मदा के घाटों की साफ सफाई पुनीत और पुण्य का काम - पुलिस अधिकारी चौकसे - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 28 July 2025

मां नर्मदा के घाटों की साफ सफाई पुनीत और पुण्य का काम - पुलिस अधिकारी चौकसे



 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

मां नर्मदा के घाटों की साफ सफाई पुनीत और पुण्य का काम - पुलिस अधिकारी चौकसे 


नर्मदा पुरम। अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृ शक्ति ने चलाया अभियान नेहरू पार्क में किया पौधारोपण , दिया पर्यावरण का संदेश मां नर्मदा के घाटों की साफ सफाई करना बड़ा पुण्य और पुनीत कार्य है। इसमें हम सभी को सहयोग करना चाहिए। मां नर्मदा हमारी प्रदेश की जीवन रेखा है और हमारे नर्मदा पुरम की शान है। घाटों से हमारे नगर की पहचान है इन्हें साफ सुथरा रखना हमारा फर्ज है। यह बात अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान शामिल हुए रेलवे विभाग के पुलिस अधिकारी संजय चौकसे ने कही। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा हमारी जीवनदायनी है हमें घाटों को साफ सुथरा रखना चाहिए और गंदगी नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान नेहरू पार्क में उन्होंने पौधारोपण भी किया और कहा कि पेड़ पौधे पर्यावरण की रक्षा करते हैं और हमें जीवन देते हैं। इस मौके पर बैंक से सेवानिवृत अधिकारी विजय वर्मा ने भी पौधारोपण कर कहा कि बरसात में पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी को पौधारोपण करना चाहिए पौधे हमारे लिए अति आवश्यक है। कार्यक्रम के बाद नेहरू पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया, जिसमें पुलिस रेलवे अधिकारी श्री चौकसे ने विभिन्न प्रकार की प्रजाति के पौधे लगाए। इस मौके पर प्रीती खरे,अभय वर्मा, ज्योति वर्मा, रश्मि सक्सेना, सीबी खरे,नेहा थापक ,वैष्णवी सक्सेना, रश्मि सक्सेना,सुमन वर्मा, विजय वर्मा बैंक से सेवानिवृत अधिकारी आरएस चौहान, समाजसेवी राजेश शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हर नागरिक को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए
कार्यक्रम के बाद नेहरू पार्क में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर श्री चौकसे ने कहा कि हर नागरिक को वृक्ष लगाना चाहिए । यह अभियान निरंतर चलता रहे । उन्होंने कहा कि समाज द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है यह सराहनीय। बैंक से सेवानिवृत अधिकारी विजय वर्मा ने भी कहा कि हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here