आबकारी विभाग ने सिवनी मालवा क्षेत्र के कुचबंदिया मोहल्ला ग्राम गंजालढाना के नंदी क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही की 10 लीटर हाथभट्टी शराब एवं भारी मात्रा में महुआ लहान 1200 किलोग्राम जप्त शराब की अनुमानित कीमत ₹113000/- क्षेत्र में मद्यपान और अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु समझाइश दी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 7 February 2025

आबकारी विभाग ने सिवनी मालवा क्षेत्र के कुचबंदिया मोहल्ला ग्राम गंजालढाना के नंदी क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही की 10 लीटर हाथभट्टी शराब एवं भारी मात्रा में महुआ लहान 1200 किलोग्राम जप्त शराब की अनुमानित कीमत ₹113000/- क्षेत्र में मद्यपान और अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु समझाइश दी


 _

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


 आबकारी विभाग ने सिवनी मालवा क्षेत्र के कुचबंदिया मोहल्ला ग्राम गंजालढाना के नंदी क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त  कार्यवाही की 

10 लीटर हाथभट्टी शराब एवं भारी मात्रा में महुआ लहान 1200 किलोग्राम

 जप्त शराब की अनुमानित कीमत ₹113000/- क्षेत्र में मद्यपान और अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु समझाइश दी

  

 नर्मदापुरम । कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब निर्माण, विक्रय संग्रहण एवं परिवहन के विरुद्ध जिले में कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के  मार्गदर्शन में दिनांक 7/2/2024 को* सिवनीमालवा के ग्राम गंजालढाना के नदी क्षेत्र कुचबंदिया मोहल्ला क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में आबकारी विभाग द्वारा 10 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं भारी मात्रा में 1200 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर अनुपयोगी किया वहीं 4 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम किए है।

 जप्त सामग्री की अनुमति किमत 113000/- रुपए कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एनपीएनसिंह, आबकारी उपनिरीक्षक आबकारी वीसी त्रिपाठी, राजेश साहू, सुयश  फौजदार हेमन्त चौकसे ,आरक्षक मनोज रघुवंशी, धर्मेंद्र वारंगे, दुर्गेश पथारिया विकास लोखंडे आदि आबकारी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

 


No comments:

Post a Comment

10 मई को संपूर्ण जिले में आयोजित हुई वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत 24 खण्डपीठों ने निपटाये 920 मामलें 1608 हुये लाभान्वित

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 10 मई को संपूर्ण जिले में आयोजित हुई वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत 24 खण्डपीठों ने निपटाये 920 मामलें 1608 हुये लाभा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here