मेले में दुकानों का आवंटन जारी, सीसीटीवी से होगी मेले में निगरानी: सीएमओ श्रीमती पटले 11 फरवरी को होगा मेले का उद्घाटन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 9 February 2025

मेले में दुकानों का आवंटन जारी, सीसीटीवी से होगी मेले में निगरानी: सीएमओ श्रीमती पटले 11 फरवरी को होगा मेले का उद्घाटन


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


मेले में दुकानों का आवंटन जारी, सीसीटीवी से होगी मेले में निगरानी: सीएमओ श्रीमती पटले  

11 फरवरी को होगा मेले का उद्घाटन 


नर्मदापुरम्। संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा मेले का उद्घाटन 11 फरवरी को यानि पूर्णिमा से एक दिन पहले विधिवत और अतिथिगणों की मौजूदगी में किया जाएगा। दुकानों का आवंटन जारी है। रविवार को मेला स्थल पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, मेला प्रभारी योगेश सोनी, गौरव वर्मा, अतिक्रमण दल प्रभारी राजपूत, एआरआई सहित व्यापारीगण उपस्थित रहे। देर शाम तक सीएमओ और नपा की टीम द्वारा मेले में दुकानों आवंटन किया गया।   

सीसीटीवी से होगी निगरानी 

सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेले में सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे।  मेले की हर समय सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। सीसीटीवी केमरे लगाने के लिए स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं। 

श्रद्धालु और व्यापारी सादर आमंत्रित हैं 

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने श्रद्धालुगणों और व्यापारीगणों से आग्रह किया है कि वे नर्मदांचल के महान संत शिरोमणी श्री रामजी बाबा मेले में आएं और मेले का आनंद लें। यह मेला आपके लिए ही है।


No comments:

Post a Comment

रिवर व्यू कॉलोनी के दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना, उड़ा ले गए सोने चांदी के जेवर और नगदी पुलिस कर्मी के घर में ही हो गई वारदात कॉलोनाइजर नहीं देते ध्यान, बाउंड्री वॉल पड़ी है टूटी

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ रिवर व्यू कॉलोनी के दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना, उड़ा ले गए सोने चांदी के जेवर और नगदी  पुलिस कर्मी के घर में ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here