स्व. विमल चुटीले की स्मृति पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय साईं ट्रॉफी आयोजित
नर्मदा पुरम। स्व. विमल चुटीले की स्मृति पाँच दिवसीय आयोजित राज्य स्तरीय साईं ट्रॉफी में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री प्रशन्ना हर्णे ,भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया , मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत अखिलेश व्यास सुमित गौर ,भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल, एवं भाजपा के निम्न अधिकारी स्थित रहे एवं खिलाड़ियों का हौसला बर्धन किया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं आयोजक समिति के सदस्य गण राजेन्द्र बग्गन (समाज सेवी) , संजीव बग्गन (एडवोकेट), हुकुम कटारिया, पंकज चुटीले, रितेश टांक अनूप दोहरे, शैलेश मेना सौरभ कलोते, अविनाश गोहर आयुष लुटारे, अमन चुटीले, कुलदीप बोयत, प्रशांत गोहर राहुल बग्गन, पीयूष बग्गन को शुभकामनाएं दी। दिनांक 10/02/25 को सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेला जाएगा।जिसमे प्रथम पुरस्कार 510000 द्वितीय पुरुष्कार 25000 दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment