आचार्य पं सोमेश परसाई के आचार्यत्व में अध्ययन प्रारंभ करने वाले नन्हे बच्चों को विद्यारंभ संस्कार से संस्कारित किया जाएगा
सोमवार 3 फरवरी को प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा
साथ ही वो बच्चे जिनकी पढ़ाई बिना विद्यारंभ संस्कार के प्रारंभ हो गई है वे भी इस निःशुल्क कार्यक्रम में शामिल होंगे
आमंत्रण पत्र
प्रिय बंधु भगिनी,
सादर नमस्कार, आपको सूचित करते हुए मन में प्रसन्नता है कि
द चैम्प्स फन स्कूल इस बसंत पंचमी को पुनः विद्यारंभ संस्कार समारोह का आयोजन कर रहा है।
यह विशेष कार्यक्रम सोमवार 3 फरवरी को प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। आचार्य पं सोमेश परसाई के आचार्यत्व में अध्ययन प्रारंभ करने वाले नन्हे बच्चों को विद्यारंभ संस्कार से संस्कारित किया जाएगा। साथ ही वो बच्चे जिनकी पढ़ाई बिना विद्यारंभ संस्कार के प्रारंभ हो गई है वे भी इस निःशुल्क कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्राचीन भारतीय संस्कृति में विद्यारंभ संस्कार को जीवन के महत्वपूर्ण संस्कारों में से एक माना जाता है। इस संस्कार के माध्यम से छोटे बच्चों को पहली बार शिक्षा से जोड़ा जाता है, जिससे उनका बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास प्रारंभ होता है। ‘द चैम्प्स फन स्कूल’ के प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी इस अनोखी पहल के जरिए परंपरा और आधुनिक शिक्षा को एक साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम को निःशुल्क रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक अभिभावक अपने बच्चों को इस शुभ संस्कार में सम्मिलित कर सकें और उन्हें शिक्षा के पवित्र मार्ग पर अग्रसर कर सकें। वो बच्चे जो किसी अन्य विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वे भी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।
📌 कार्यक्रम का विवरण:
📅 दिन, दिनांक: सोमवार, 3 फरवरी 2025
📍 स्थान: रामायण हाल,
द चैम्प्स फन स्कूल, कर्मभूमि ,
ईशान परिसर, नर्मदापुरम।
आपको इस अनूठे कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित करते हुए मन में विश्वास है कि आप पधारकर हमारे बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
धन्यवाद,
डॉ आशीष चटर्जी
प्राचार्य
द चैम्प्स फन स्कूल
नर्मदापुरम
No comments:
Post a Comment