कायस्थ महासभा का स्वच्छता अभियान- यह पुनीत कार्य जन-जन तक पहुंचे और इसकी सार्थकता बढ़े- पुलिस अधिकारी मोहन सारवान रुढ़िवादिता के चलते कपड़े , पूजन सामग्री पानी में ना डालें हमारे शहर और नर्मदा को रखना है साफ और स्वच्छ - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 2 February 2025

कायस्थ महासभा का स्वच्छता अभियान- यह पुनीत कार्य जन-जन तक पहुंचे और इसकी सार्थकता बढ़े- पुलिस अधिकारी मोहन सारवान रुढ़िवादिता के चलते कपड़े , पूजन सामग्री पानी में ना डालें हमारे शहर और नर्मदा को रखना है साफ और स्वच्छ


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 

कायस्थ महासभा का स्वच्छता अभियान- यह पुनीत कार्य जन-जन तक पहुंचे और इसकी सार्थकता बढ़े- पुलिस अधिकारी मोहन सारवान

रुढ़िवादिता के चलते कपड़े , पूजन सामग्री पानी में ना डालें 

हमारे शहर और नर्मदा को रखना है साफ और स्वच्छ


नर्मदा पुरम।शहर में हर रविवार अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा स्वच्छता अभियान नर्मदा के विभिन्न घाटों में चलाया जाता है। कायस्थ महासभा ने रविवार को स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम कोरी घाट पर किया। इस अवसर पर जिले के महिला सेल के वरिष्ठ अधिकारी मोहन सारवान शामिल हुए। 

उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान बड़ा ही पुनीत कार्य कार्य है। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज ने नर्मदा के घाटों पर सफाई करने का जो बीड़ा उठाया है उससे सभी को सबक लेना चाहिए,  प्रेरणा रहना चाहिए । उन्होंने अन्य सामाजिक संगठनों से भी कहा कि मां नर्मदा की सफाई करें । रुढ़िवादिता के चलते कपड़े,  पूजन सामग्री , गंदगी नर्मदा में ना फेकें, उनको एक नियत स्थान पर डालें जिससे बाद में एकत्रित किया जा सके, इन्हें पानी में ना डालें । इस पुनीत कार्य को जन-जन तक पहुंचाया जाए और इस अभियान की सार्थकता बनाई जाए। श्री सारवान ने कहा की समाज के द्वारा यह एक अच्छा प्रयास है। सफाई के दौरान घाट से कई कुंटल गंदगी निकाली गई और उसे डस्टबिन में भरकर बाहर पहुंचाया। कचरा घाट से निकाल कर सीढ़ियों के किनारे फर्श पर इकट्ठा किया।  कई प्रकार के गंदगी नर्मदा के किनारे से निकाली गई । इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव , श्रीमती प्रीती खरे, श्रीमती ज्योति अभय वर्मा, श्रीमती सुमन वर्मा, श्रीमती रश्मि वर्मा, श्रीमती शीतल श्रीवास्तव, श्रीमती सारिका सक्सेना, प्रदीप श्रीवास्तव,  सी बी खरे, केशव वर्मा, अभय वर्मा, अशोक वर्मा,  हेमंत श्रीवास्तव, विजय वर्मा, अश्वनी वर्मा लालदा ,अदित्य , मनोज वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

श्री सारवान ने घाट पर की सफाई, लोगों से कहा गंदगी नर्मदा में ना डालें

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री सारवान ने स्वयं घाट से  नीचे उतरकर साफ सफाई की। उन्होंने स्वयं नर्मदा से मलमा निकाला और उसे घाट के किनारे इकट्ठा किया। बाद में डस्टबिन से भर कर उसे अलग एक स्थान पर एकत्रित किया गया। श्री सारवान ने घाट पर नहा रहे श्रद्धालुओं से भी निवेदन किया है कि घाट पर गंदगी न करें । साबुन का उपयोग न करें नर्मदा को स्वच्छ साफ रखें । 

हमें हमारे शहर की शान नर्मदा घाटों को रखना है चकाचक- प्रीती खरे 

सफाई अभियान में समाज सेविका प्रीति खरे ने कहा कि हमें हमारे शहर की शान नर्मदा घाटों को चकाचक रखना है। सभी घाटों पर सफाई अभियान हर रविवार चलाया जाएगा। नर्मदा और उनके घाट हमारे शहर की पहचान है , उन्हें हमें सुंदर और स्वच्छ बनाना है। यही हमारी प्राथमिकता है। 

सबसे सुंदर रहे हमारा नर्मदा पुरम- सुमन वर्मा

समाज की पदाधिकारी सुमन वर्मा ने कहा कि हमारे शहर नर्मदा पुरम को हमें सुंदर रखना है और इसके लिए हमें साफ सफाई और स्वच्छता पर ध्यान देना होगा। घाटों सहित अन्य स्थानों पर भी सफाई करना अनिवार्य है। नर्मदा इस शहर की पहचान है , घाट शान हैं, इसलिए इन्हें सुंदर बनाना, साफ रखना ,स्वच्छ रखना हमारी दिनचर्या होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी जल गंगा संवर्धन अभियान में कार्य न करने वाले सीईओ पर कार्यवाही अधिरोपित की जाए

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here