समेरिटंस में भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन 11सौ बच्चों ने एक साथ की विद्या की देवी की आराधना - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 3 February 2025

समेरिटंस में भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन 11सौ बच्चों ने एक साथ की विद्या की देवी की आराधना


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


समेरिटंस में भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन

11सौ बच्चों ने एक साथ की विद्या की देवी की आराधना


नर्मदापुरम। समेरिटंस विद्यालय सांदीपनी परिसर मालाखेड़ी में वसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को मां सरस्वती की पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राथमिक विभाग के 11सौ से अधिक बच्चों ने एक साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की।

सरस्वती की पूजा आयोजन में बच्चों के साथ अभिभावकों को भी जोड़ने के उद्देश्य से पूजन सामग्री घर से बुलाई गई थी। बच्चे अपने साथ फूल, रोली, अक्षत, अगरबत्ती, घंटी ओर बैठने के लिए आसान लेकर आए थे। सुबह की प्रार्थना सभा के बाद 9 बजे विद्वान विप्रो के मार्गदर्शन में पूजा प्रारंभ हुई। पूजा में डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत सहित अन्य प्रभारी ओर शिक्षक उपस्थित रहे। 

आलौकिक दृश्य

जब विद्यालय परिसर के सरस्वती मंदिर के सामने मैदान में एक हजार से अधिक बच्चे परम्परागत परिधान में पूजा करने बैठे तो आलौकिक दृश्य उपस्थित हो गया। शंख और झालरों की ध्वनि से वातावरण गूंज गया। अंत में पीला प्रसाद वितरित किया गया।

No comments:

Post a Comment

रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी जल गंगा संवर्धन अभियान में कार्य न करने वाले सीईओ पर कार्यवाही अधिरोपित की जाए

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here