जनसुनवाई के दौरान 78 आवेदनों पर हुई सुनवाई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 25 February 2025

जनसुनवाई के दौरान 78 आवेदनों पर हुई सुनवाई


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


जनसुनवाई के दौरान 78 आवेदनों पर हुई सुनवाई


नर्मदापुरम। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सिटी सजिस्‍ट्रेट बृजेन्‍द्र रावत ने आज 78 आवेदन कर्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में मीनाक्षी चौक नर्मदापुरम निवासी श्रीमती मंजू राजपूत ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वह वृद्ध विधवा महिला ने उनकी मीनाक्षी चौक स्थित  दुकान पर  किराएदार द्वारा अवैध कब्‍जा कर दुकान खाली करने के लिए बोले जाने पर गाली गलौंच एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सिटी मजिस्‍ट्रेट श्री रावत द्वारा संबंधित अधिकारी को समस्या का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।

जनसुनवाई में आए महेश शुक्ला आईटीआई नर्मदापुरम स्थित घर की छत एवं दीवार से 450 बोल्ट बिजली केवल लाइन छूकर निकलती है जो की अत्यंत क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं, उसमें अनेकों बार शर्ट सर्किट एवं आगजनी की घटनाएं हो चुकी है, जिससे हमेशा बड़ी दुर्घटना एवं जनहानि की आशंका बनी रहती है। उनके द्वारा बिजली विभाग का आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं आवेदन शीघ्र अतिशीघ्र समस्या का निवारण करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। श्री रावत ने बिजली विभाग के अधिकारी तत्संबंध में उक्त कार्रवाई करने की निर्देश दिए।

ग्राम नगवाडा तहसील माखन नगर की रुक्मणी बाई ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन प्रस्‍तुत कर बताया कि उनके पति राधेश्याम का गत माह निधन हो गया था, जिनके नाम पीएम आवास शासन की योजना स्वीकृत है, पति के मृत्‍यु उपरांत योजनांतर्गत पीएम आवास का लाभ दिलवाया जाऐ।

समस्त गिनी कंपाउंड नर्मदा पुरम निवासियों ने आवेदन प्रस्तुत करते मोहल्ले में चल रहे हैं सीवरेज प्रोजेक्ट के अंतर्गत डाली गई पाइपलाइन से पानी लीकेज होने एवं लीकेज होने के कारण जगह जगह होने  रोड पर पानी बहने की शिकायत की गई  तत्संबंध में श्री रावत ने संबंधित अधिकारी को उक्‍त समस्‍या के लिए आवश्‍यक कार्यवाही किये जानें के निर्देश दिए।

इसी प्रकार नाली चौक होने, अतिक्रमण कर रास्ता रोकने, किसान सम्मान निधि की राशि प्रदान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभ प्रदान करने, शासकीय रास्ता/ गोहा खुलवाने, अवैध निर्माण कार्य रोकने आदि के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई।



No comments:

Post a Comment

जनसुनवाई में कलेक्टर ने 91 आवेदकों की समस्याओं का किया समाधान, विस्थापित ग्राम राइट डेम टोला भाग -2 की पेयजल समस्या का हुआ समाधान, ग्राम वासियों ने किया कलेक्‍टर को धन्‍यवाद ज्ञापित

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ जनसुनवाई में कलेक्टर ने 91 आवेदकों की समस्याओं का किया समाधान, विस्थापित ग्राम राइट डेम टोला भाग -2 की पेयजल समस्या ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here