मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जनसुनवाई में कलेक्टर ने 91 आवेदकों की समस्याओं का किया समाधान,
विस्थापित ग्राम राइट डेम टोला भाग -2 की पेयजल समस्या का हुआ समाधान,
ग्राम वासियों ने किया कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित
नर्मदापुरम। जिले में आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में किया गया। जनसुनवाई में कुल 91 आवेदकों की समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने पूर्व में प्राप्त लंबित आवेदनों तथा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देशानुसार जनसुनवाई के दौरान समस्त एसडीएम एवं तहसील स्तरीय अधिकारी भी वीसी के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े। जिससे अनुविभाग एवं तहसील स्तर की समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को त्वरित रूप से निर्देश जारी किये गये।
जनसुनवाई में कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदनकर्ता से व्यक्तिगत संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और यथोचित निराकरण सुनिश्चित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सौजान सिंह रावत, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत, डिप्टी कलेक्टर डॉ. बबीता राठौर, एसडीएम नीता कोरी सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान गत सप्ताह संपन्न हुई जनसुनवाई के दौरान प्राप्त विस्थापित ग्राम इट डेम टोला भाग-2 के ग्रामवासियों की पाँच वर्षों से लंबित पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान भी कलेक्टर के निर्देश पर किया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में कलेक्टर के समक्ष प्राप्त जलापूर्ति की समस्या को लेकर ग्राम वासियों ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सोहागपुर द्वारा हैंडपंप स्थापित कर पेयजल उपलब्ध कराया गया। समाधान से संतुष्ट ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर सुश्री मीना को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इटारसी निवासी श्रीमती फूलवती जोठे ने अपने पुत्र की मृत्यु के उपरांत पोतियों के भरण-पोषण संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने एलडीएम को दोनों बच्चियों के बैंक खाते शीघ्र खुलवाने तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत शिक्षा हेतु सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान शंकर अहिरवार द्वारा आवेदन दिया गया कि उनकी पुत्री का सांदीपनि विद्यालय (सीएम राइस) स्कूल में प्रवेश नहीं हो पा रहा है। उक्त संबंध में कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम को निर्देशित किया गया की प्रवेश होने में आ रही समस्या का समाधान शीघ्र ही किया जाए। फूलवती बाई निवासी बनखेड़ी द्वारा वृद्धावस्था पेंशन की राशि उपलब्ध करवाने के संबंध में कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया।
उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आवेदन करता के आवेदन अनुसार जांच करवाई जाए तथा शीघ्र ही राशि मिलने में आ रही समस्या का निराकरण किया जाए। इसी प्रकार कलेक्टर ने अन्य आवेदनकर्ताओं के आवेदन की समीक्षा कर जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त शिकायतों का निराकरण समय अवधि में किया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभाग स्तर पर भी हर सप्ताह जनसुनवाई आयोजित की जाती है, जिसमें नागरिकों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण किया जाता है। मंगलवार को अनुविभाग सिवनी मालवा में 14 प्रकरण तथा अनुविभाग इटारसी में 15 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से इटारसी में 7 प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
No comments:
Post a Comment