नाप-तौल उपकरणों की जांच में अनियमितता पाए जाने पर फुटकर विक्रेताओं पर हुई कार्रवाई
नर्मदापुरम। कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी के निर्देशानुसार जिले के हाट बाजारों एवं फुटकर फल-सब्जी विक्रेताओं द्वारा उपयोग में लाए जा रहे नाप-तौल उपकरणों की सघन जांच की गई। इस कार्रवाई के तहत सलिल ल्यूक, सहायक नियंत्रक, विधिक मापविज्ञान, नर्मदापुरम एवं राहुल खिड़वरकर, सहायक ग्रेड-3 द्वारा विगत सप्ताह नर्मदापुरम शहर के विभिन्न स्थानों पर फुटकर विक्रेताओं के नाप-तौल उपकरणों की जांच की गई।
जांच के दौरान कई विक्रेताओं द्वारा नियमों का पालन न करते हुए अनधिकृत पत्थर के बाट उपयोग में लाए जाने पर उन्हें तुरंत पत्थर के बाट का उपयोग बंद करने तथा सही और प्रमाणित तौल करने के निर्देश दिए गए।
जांच के दौरान नियम विरुद्ध पाए जाने पर पांच अभियोजन प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं, जिनमें विधिक मापविज्ञान अधिनियम के अंतर्गत आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment