मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
मालाखेड़ी चौराहे सहित सड़कों से हटाया अतिक्रमण
नर्मदापुरम्न। नगरपालिका की टीम द्वारा लगातार नगर को अतिक्रमण मुक्त करने तथा नगर की सड़कों फल और सब्जी ठेले वालों को हटाकर उन्हें निर्धारित स्थान पर पहुंचा जा रहा है। शुक्रवार को नगर के अनेक स्थानों पर अतिक्रमण मुहिम चलाई गई
अतिक्रमण दल सहप्रभारी राजपूत ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर लगातार अतिक्रमण मुहिम चलाई जा रही है। मालाखेड़ी तिराहे, सतरस्ते, नेहरू पार्क आदि सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया। फल एवं सब्जी विक्रेताओं को सड़क से हटाकर उन्हें निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। साथ ही उन्हें समझाश दी जा रही है। राजपूत ने बताया कि नपाध्यक्ष और सीएमओ के अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश हैं। कोई भी व्यक्ति सड़क मार्ग अवरूद्ध न करें, अन्यथा जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। अतिक्रमण हटाते समय तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment