मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नपा में नेशनल लोक अदालत का शनिवार को होगा आयोजन
एके एन न्यूज नर्मदापुरम्। नगरपालिका कार्यालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जहां नागरिक अपनी सुविधानुसार कर जमा सकते हैं और नेशनल लोक अदालत में मिलने वाली रियायत का लाभ ले सकते हैं।
राजस्व शाखा के हरिश गोस्वामी ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगरपालिका कार्यालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नागरिक अपने समस्त प्रकार के कर एक मुश्त जमा कर सकते हैं साथ ही नेशनल लोक अदालत में मिलने वाली रियायत का भी लाभ ले सकते हैं।
नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नगर के नागरिकों से नेशनल लोक अदालत में अपने समस्त प्रकार के कर जमा करने का आग्रह किया है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि आपके द्वारा दिए गए कर के माध्यम से ही नगर विकास संभव हो पाता है। नेशनल लोक अदालत में दुकान किराया, प्रीमियम सहित अपने समस्त प्रकार के कर जमा कर मिलने वाली रियायत का लाभ ले सकते हैं। नागरिकों को कर जमा करने का यह सुनहरा मौका है।

No comments:
Post a Comment