शिक्षा के साथ संस्कार हेतु विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का होगा आयोजन ‘द चैम्प्स फन स्कूल’ में बसंत पंचमी को होगा यह विद्यारंभ संस्कार - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 1 February 2025

शिक्षा के साथ संस्कार हेतु विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का होगा आयोजन ‘द चैम्प्स फन स्कूल’ में बसंत पंचमी को होगा यह विद्यारंभ संस्कार


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


शिक्षा के साथ संस्कार हेतु विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का होगा आयोजन

‘द चैम्प्स फन स्कूल’ में बसंत पंचमी को होगा यह विद्यारंभ संस्कार


नर्मदा पुरम। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कार की पवित्र यात्रा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के संकल्प के साथ ‘द चैम्प्स फन स्कूल’ में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष कार्यक्रम सोमवार 3 फरवरी 2025 को आयोजित होगा, जिसमें आचार्य पं सोमेश परसाई के आचार्यत्व में अध्ययन प्रारंभ करने वाले नन्हे बच्चों को विद्यारंभ संस्कार से संस्कारित किया जाएगा। साथ ही वो बच्चे जिनकी पढ़ाई बिना विद्यारंभ संस्कार के प्रारंभ हो गई है वे भी इस निःशुल्क कार्यक्रम में शामिल होंगे।


एक बार फिर विद्या आरंभ : परंपरा और आधुनिकता का संगम


प्राचीन भारतीय संस्कृति में विद्यारंभ संस्कार को जीवन के महत्वपूर्ण संस्कारों में से एक माना जाता है। इस संस्कार के माध्यम से छोटे बच्चों को पहली बार शिक्षा से जोड़ा जाता है, जिससे उनका बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास प्रारंभ होता है। ‘द चैम्प्स फन स्कूल’ के प्राचार्य डॉ.आशीष चटर्जी ने इस अनोखी पहल के जरिए परंपरा और आधुनिक शिक्षा को एक साथ जोड़ने का प्रयास किया है।


सभी के लिए निःशुल्क अवसर


इस कार्यक्रम को निःशुल्क रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक अभिभावक अपने बच्चों को इस शुभ संस्कार में सम्मिलित कर सकें और उन्हें शिक्षा के पवित्र मार्ग पर अग्रसर कर सकें। वो बच्चे जो किसी अन्य विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वे भी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं

कार्यक्रम सोमवार, 3 फरवरी को रामायण हाल, द चैम्प्स फन स्कूल, कर्मभूमि, ईशान परिसर आयोजित किया जाएगा। 

इस कार्यक्रम के बारे में प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी अभिभावकों का निःशुल्क कार्यक्रम में स्वागत है। आप सभी से आग्रह है कि वे सनातन धर्म के सोलह संस्कारों में शिक्षा के साथ जुड़े सबसे महत्वपूर्ण विद्यारंभ संस्कार के इस शुभ कार्यक्रम में अपने बच्चों के साथ पारंपरिक वस्त्रों में सम्मिलित हों तथा शिक्षा के साथ संस्कार के महत्व को समझते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करें।

No comments:

Post a Comment

समर कैंप जारी, खिलाड़ी सीख रहे बारीकियां

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  समर कैंप जारी, खिलाड़ी सीख रहे बारीकियां नर्मदापुरम। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा समेरिटंस विद्यालय मैदान पर हैं...

Post Top Ad

Responsive Ads Here