मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
स्प्रिंगडेल्स स्कूल में दीक्षांत समारोह 2024–25 सम्पन्न हुआ
नर्मदा पुरम। 1 फरवरी 2025 को स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम ने अपने कक्षा 12 के छात्रों के लिए एक भावपूर्ण विदाई सह आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन किया गया, उसके बाद उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। समारोह के मुख्यातिथि डॉ.आशीष चटर्जी डायरेक्टर प्रिंसिपल, डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी, प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी, जनरल मैनेजर श्रीमती सोनल सोखी, उपप्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया रहे।
यह वार्षिक पारंपरिक उत्सव आस्था और विश्वास का मिश्रण है, जो एक यात्रा के अंत और दुसरे की शुरुआत को दर्शाता है। विदाई समारोह का हर छात्र के जीवन में एक विशेष स्थान होता है। डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ.आशीष चटर्जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नामुमकिन कुछ भी नही है, सकारात्मक सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति से हम सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं। प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने बच्चों को आगामी भविष्य की शुभकामना देते हुए बताया कि सकारात्मक सोच एवं दृढ़ निश्चय हमेशा सफलता की ओर ले जाता है।
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सरल माध्यम कठिन परिश्रम ही है। दीक्षांत समारोह में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ छात्र, सबसे प्रतिभाशाली और स्टार कलाकार आदि पुरस्कार प्रदान किए गए। इन पुरस्कारों में केवल नाटकीय उत्कृष्टता को ही परिभाषित नहीं किया गया, बल्कि खेल, कला और नेतृत्व में योगदान को भी निर्दिष्ट किया गया।
छात्रों ने अपनी खुशनुमा यादें साझा कीं और अपने शिक्षकों और दोस्तों के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में सहभोज के साथ समारोह का समापन हुआ। समारोह प्रभारी शिक्षिका सुश्री रचना तिवारी, श्रीमती अरुणा सराठे, श्रीमती स्वाति पवार रहीं।
No comments:
Post a Comment