मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति नर्मदापुरम में
बसंत पंचमी 03 फरवरी को मण्डी में नीलामी कार्य बंद रहेगा
नर्मदापुरम। कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति नर्मदापुरम में बसंत पंचमी 03 फरवरी को मण्डी में नीलामी कार्य बंद रहेगा।सचिव कृषि उपज मण्डी नर्मदापुरम ने जानकारी देते हुए बताया कि 03 फरवरी को बसंत पंचमी पर्व के कारण व्यापारियों, हम्माल, तुलावटियों की मांग पर मण्डी प्रांगण नर्मदापुरम में कृषि उपज का घोष विक्रय (नीलामी कार्य) बद रहेगा। किसान भाईयों से आग्रह है, कि दिनांक 03 फरवरी 2025 को मण्डी नर्मदापुरम में कृषि उपज विक्रय हेतु नहीं लावें। तथा 04 फरवरी 2025 से नियमित घोष विक्रय (नीलामी कार्य) सम्पन्न होगा।
No comments:
Post a Comment