*आरओ वाटर का सैंपल लेकर आरो वॉटर के मानक स्तर की जांच करें - कमिश्नर श्री तिवारी*
*बिना मापदंड के चल रहे पैथोलॉजी लैब की जांच कर कार्रवाई करें*
*नकल पर अंकुश लगाते हुए नकल के प्रकरणो पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए*
*बोरवेल के गड्ढे खुले रखने वालो पर भी प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए*
*नर्मदापुरम। संभाग आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी ने संभागीय समय सीमा की बैठक में निर्देश दिए की शहर में धड़ल्ले से बिकने वाले आरओ वाटर मानक स्तर के हैं कि नहीं उसकी जांच संबंधित अधिकारी प्राथमिकता से करें।
आरो वाटर के सैंपल लेकर उसकी जांच अनिवार्य रूप से करें । यदि आरओ वॉटर मानक स्तर पर खरे नहीं उतरते हैं तो संबंधित विक्रेता पर नियम के अनुसार कार्रवाई भी की जाए । कमिश्नर श्री तिवारी ने पैथोलॉजी लैब में ब्लड की अलग-अलग टेस्टिंग रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त होने पर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वह बिना मापदंड के चल रही पैथोलॉजी लैब की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उल्लेखनीय है कि कई मरीज ने गत दिवस जिला चिकित्सालय एवं अन्य पैथोलॉजी लैब में अपने ब्लड की जांच कराई थी जिनमें उनके ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट सभी पैथोलॉजी लैब की अलग-अलग आई । कमिश्नर ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट से मरीज अनावश्यक रूप से परेशान होते हैं ।
कमिश्नर श्री तिवारी ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को निर्देश दिए की स्कूल की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। अतः कहीं भी नकल के प्रकरण पाए जाते हैं तो वहां पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। नकल पर पूर्णतया अंकुश लगाया जाए ।
कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की बोरवेल या ट्यूबवेल के गड्डे खुले छोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए । गड्डे खुले छोड़ने पर इससे कई बार मानव दुर्घटना घट जाती है । कमिश्नर ने कहा कि शहरी क्षेत्र में नगर पालिका अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ऐसे प्रकरणों पर संबंधित के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने निर्देश दिए की 10 मार्च से संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एवं संयुक्त संचालक जनजाति कार्य विभाग ई ऑफिस सिस्टम को अपने कार्यालय में लागू करें। उन्होंने संयुक्त संचालक कृषि को निर्देश दिए कि वह अमानक उर्वरकों पर भी प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें । कमिश्नर ने कहा कि अमानक उर्वरक की बिक्री की शिकायतें समय-समय पर प्राप्त होती है। ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अमानक विक्रेताओं के उर्वरकों की जांच कर उर्वरक अमानक पाए जाने पर विक्रेता के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करना भी सुनिश्चित किया जाए।
कमिश्नर श्री तिवारी ने जिला मत्स्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग की भौतिक और वित्तीय लक्ष्य की प्राप्ति समय सीमा में कर ले। उन्होंने सीएम राइज स्कूल भी समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा समस्त नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों के प्राथमिकता से बन जाए । उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शेष रह गए अपने कर्मचारियों को समय मान वेतनमान एवं एरियर्स का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने सभी खनिज अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पूर्व की तरह ही अवैध खनिज के उत्खनन भण्डारण एवं परिवहन पर सतत रूप से कार्रवाई करते रहे हैं।
कमिश्नर ने संभागीय समय सीमा की बैठक में सले खेड़ी से कांगड़ा रोड निर्माण, मालाखेड़ी पुलिया पर पाइपलाइन डालने, सेमरी हरचंद के 1200 मी रोड की मरम्मत , मसन गांव की सड़क की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने, बीरूल बाजार रोड पर काम शुरू करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बताया गया कि इनमें से अधिकांश काम प्रारंभिक चरण में है। कमिश्नर ने अमला रोड पर पोल शिफ्टिंग, अमला बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में पेयजल की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक जानकारी ली।
कमिश्नर ने नगरी प्रशासन के सहायक संचालक को निर्देश दिए की जर्जर हो रहे भवनों को जनहित में खाली कराया जाए और जो भवन अति जर्जर है ऐसी भावनों को प्राथमिकता से डिस्मेंटल किया जाए। बताया गया कि अभी 148 में से 36 भवनों को खाली कराया गया है। शेष भवन मालिकों को भवन खाली कराने का नोटिस जारी किया गया है।संभागीय समय सीमा की बैठक में अपर आयुक्त आ पी सिंह, उपायुक्त राजस्व राजेश जायसवाल एवं सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment