मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, होशंगाबाद में ऋण वितरण और वसूली की समीक्षा बैठक संपन्न
एके एन न्यूज़ नर्मदापुरम। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, होशंगाबाद में कलेक्टर और बैंक प्रशासक सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में ऋण वितरण, वसूली और अमानत के लक्ष्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप आयुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय प्रकाश सिंह, बैंक मुख्यालय होशंगाबाद के अधिकारी, नोडल अधिकारी एवं होशंगाबाद एवं हरदा जिले के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर एवं प्रशासक सुश्री मीना ने बैंक के ऋण वितरण, अमानत और वसूली के लक्ष्यों की शाखावार समीक्षा की। बैठक में उप आयुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा ने बताया कि बैंक की कुल अमानतें 31 जनवरी 2024 की स्थिति पर 52738.96 लाख थीं, जो बढ़कर 31 जनवरी 2025 को 54886.21 लाख हो गईं, जिसमें राशि 2147.25 लाख रूपये की वृद्धि हुई है।
इसी तरह, बैंक की ऋण वसूली 28 फरवरी 2024 की स्थिति पर 4411.07 लाख थी, जो 28 फरवरी 2025 की स्थिति पर बढ़कर 7014.86 लाख हो गई, जो गत वर्ष से 2603.79 लाख अधिक है। गतवर्ष 28 फरवरी 2024 की स्थिति पर रबी 2024 में कुल ऋण वितरण 8421.09 लाख जो इस वर्ष 28 फरवरी 2025 की स्थिति पर राशि रू. 7043.30 लाख का ऋण वितरण किया जा चुका है एवं ऋण वितरण की प्रक्रिया जारी है।
कलेक्टर सुश्री मीना ने बड़े बकायादारों के प्रकरण आर.आर.सी. में दायर करने के निर्देश दिए। उन्होंने शाखा प्रबंधकों को ऋण वितरण, अमानत में वृद्धि करने और कृषि एवं अकृषि ऋणों की वसूली करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment