विहिप 02 मार्च को करेगा कर्मकांडी ब्राह्मणों का सम्मान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 1 March 2025

विहिप 02 मार्च को करेगा कर्मकांडी ब्राह्मणों का सम्मान


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


विहिप 02 मार्च को करेगा कर्मकांडी ब्राह्मणों का सम्मान


इटारसी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड इटारसी की महत्वपूर्ण बैठक ओवरब्रिज के नीचे हनुमान धाम मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें मठ मंदिर अर्चक पुरोहित कर्मकांडी ब्राह्मणों के 02 मार्च दिन रविवार को दोपहर 3 बजे इसी मंदिर में सम्मान समारोह हेतु योजना बनी एवं सभी के मध्य कार्य विभाजित किए गए।

 सर्वविदित है कि कर्मकांडी ब्राह्मण सभी जाति वर्ग के यजमानों के घर परिवार में जाकर सनातन हिंदू धर्म के ग्रंथों का प्रचार प्रसार कर कथा/ अनुष्ठान करते हैं, और घरों घर पताका लहराते हैं। सभी कर्मकांडी ब्राह्मणों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी नगर उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया नगर मंत्री यश शर्मा नगर सह मंत्री इंदर मेहरा नगर गौरक्षा प्रमुख त्रिवेंद्र चंदेले मुन्नू भाई बजरंग दल नगर सह संयोजक अंकित राठौर अजय सिंह भदोरिया सूरज ठाकुर अमन रैकवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

जिला स्तरीय निःशुल्क लेप टॉप वितरण कार्यक्रम

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  जिला स्तरीय निःशुल्क लेप टॉप वितरण कार्यक्रम नर्मदा पुरम। सांदीपनी कृषि शासकीय उमावि विद्यालय पवार खेड़ा जिला नर्मद...

Post Top Ad

Responsive Ads Here