मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
अवैध उत्खनन एवं ओवरलोड परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई
07 डंपर एवं एक जेसीबी वाहन जप्त
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। इस क्रम में खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कई वाहनों को जप्त किया गया है।
जिला खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील माखननगर के ग्राम झालसरसेठ स्थित तवा नदी से रेत खनिज का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर एक जेसीबी मशीन (क्रमांक MP 05DB 0991) को जप्त किया गया। इसके अलावा, ग्राम पांजरा रोड, तवा पुल के पास से एक डंपर (क्रमांक MP 04ZY 6393) को गिट्टी के अवैध परिवहन करनें पर जब्त किया गया। इसी प्रकार सिवनीमालवा बायपास रोड से छह डंपर (MP 04HE 8809, MP 09GE 5298, RJ 09GF 7772, RJ 09GE 1535, MP 47ZB 9839, MP 13H 1080) को रेत खनिज के ओवरलोड परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर जप्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही के दौरान जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, तहसीलदार सिवनीमालवा नितिन राय, खनि निरीक्षक पिंकी चौहान, प्रभारी खनि निरीक्षक कृष्णकांत सिंह परस्ते, खनिज सिपाही हेमंत राज एवं होमगार्ड बल की उपस्थित रहे। जप्त किये गये वाहनों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment