मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
शासकीय कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने हेतु जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
सीईओ जिला पंचायत की उपस्थिति में प्रशिक्षण सत्र आयोजित
नर्मदापुरम। जिले में शासकीय कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी मनीष गुणवान एवं जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस संदीप चौरसिया द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें ई-ऑफिस प्रणाली के विभिन्न घटकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के दौरान संदीप चौरसिया ने ई-ऑफिस प्रणाली के वास्तविक इंटरफेस के माध्यम से फाइलों के आदान-प्रदान एवं शासकीय पत्राचार की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लॉगिन प्रक्रिया, फाइल तैयार करना, फाइलों को विभिन्न स्तरों पर प्रेषित करने की विधि तथा अन्य महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं पर डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सौजान सिंह रावत, जिला कोषालय अधिकारी नितेश उइके सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियो ने प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment