समेरिटंस विद्यालय माखन नगर का 8वीं का रिजल्ट शत
प्रतिशत रहा
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को घोषित कक्षा 8वीं के परीक्षा परिणाम में समेरिटंस समूह के माखननगर, माता महाकाली जुमेराती और सोहागपुर विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। समूह के आञ्जनेय परिसर माखननगर की प्राचार्य के अनुसार कक्षा 8वीं में कुल 53 विद्यार्थी शामिल हुए। उनमें से शानवी वर्मा 96 प्रतिशत के साथ प्रथम, 92.83 प्रतिशत के साथ मानसी यादव द्वितीय, 92.5 प्रतिशत के साथ नमन चौरे तृतीय रही। विद्यालय के 8 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 25 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक और 19 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
इसी प्रकार कक्षा पांचवीं का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 49 विद्यार्थी शामिल हुए और सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे। विद्यालय के ऐश्वर्य खंडेलवाल 89.75, अवनी दुबे 89.25, माही शर्मा 88.5, मेघा यादव, वैष्णवी 86 प्रतिशत अंक अर्जित कर अव्वल रहे।
जुमेराती विद्यालय के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण
इसी प्रकार माता महाकाली परिसर जुमेराती समेरिटंस के कक्षा 8वीं और 5वीं के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे।कक्षा आठवीं में अनुष्का राजपूत ने 92 प्रतिशत, राघव कांसकार ने 91 प्रतिशत अंक अर्जित किए जबकि कक्षा 5वीं में शिवाय शुक्ला ने 85 प्रतिशत और अलवीरा खान ने 84 प्रतिशत अंक अर्जित किए।
इस वर्ष कक्षा आठवीं में 34 और पांचवीं में 36 विद्यार्थी शामिल हुए और सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के शानदार परिणामों पर डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।





No comments:
Post a Comment