जन शिक्षण संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बालागंज में कार्यक्रम आयोजित किया गया
नर्मदा पुरम। जन शिक्षण संस्थान होशंगाबाद द्वारा 8 मार्च शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्षेत्र बालागंज में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक विनीत सेसिल ने उपस्थित महिलाओं को हुनर सीखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि समानता को गति देने की जरूरत पर विश्व ने पहल की है। इसे समझा जाय। महिलाएं जितनी तेजी से आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में आगे बढ़ेगी, उतना देश का विकास होगा।
अन्य गतिविधियो में भाषण एवं महिला सशक्ति करण को लेकर विभिन्न प्रकार की कविताएं एवं गीत प्रस्तुत किये गए।साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अपनी सफलता की कहानी भी सुनाई गई।इस अवसर पर संस्थान के अन्य स्टाफ सदस्य ललित कहार, सतीश माछिया सहित प्रशिक्षक एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment