अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मधुबन अस्पताल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चेयरमैन राजिंदर गुप्ता एवं सीएसआर प्रमुख श्रीमति मधु गुप्ता के निर्देशन में ग्राम पाताल खो में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया 300 से अधिक महिलाओं ने स्वास्थ्य लाभ उठाया और स्थानीय निवासियों ने अस्पताल के इस प्रयास की सराहना की - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 8 March 2025

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मधुबन अस्पताल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चेयरमैन राजिंदर गुप्ता एवं सीएसआर प्रमुख श्रीमति मधु गुप्ता के निर्देशन में ग्राम पाताल खो में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया 300 से अधिक महिलाओं ने स्वास्थ्य लाभ उठाया और स्थानीय निवासियों ने अस्पताल के इस प्रयास की सराहना की



 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मधुबन अस्पताल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

चेयरमैन राजिंदर गुप्ता एवं सीएसआर प्रमुख श्रीमति मधु गुप्ता के निर्देशन में ग्राम पाताल खो में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया 

300 से अधिक महिलाओं ने स्वास्थ्य लाभ उठाया और स्थानीय निवासियों ने अस्पताल के इस प्रयास की सराहना की



बुधनी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ट्राइडेंट ग्रुप के  चेयरमैन राजिंदर गुप्ता एवं सीएसआर प्रमुख श्रीमति मधु गुप्ता के निर्देशन में मधुबन अस्पताल, बुधनी द्वारा ग्राम पाताल खो में निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पाताल खो के साथ ही आस-पास के गांव जैसे महूकला, छः घरा के लोग भी शामिल थे, शिविर में उपस्थित लोगों का निःशुल्क जांच कर दवाईयां वितरीत की गई। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।

शिविर में अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया, शिविर में स्त्री रोग, मेडिसिन रोग, जनरल सर्जन, एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर पोषण संबंधी एवं  दैनिक दिनचर्या के बारे में परामर्श  दिए। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों के लिए विशेष परामर्श जागरूकता सत्र भी आयोजित किए गए एवं उन्हें उपहार स्वरूप महिलाओं से संबंधित उपयोगी सामग्री वितरित की गई।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस तरह के शिविर भविष्य में भी ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकें। इस पहल में  300 से अधिक महिलाओं ने स्वास्थ्य लाभ उठाया और स्थानीय निवासियों ने अस्पताल के इस प्रयास की सराहना की।

अंत में, अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और नियमित जांच कराने की सलाह दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, समाजसेवी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और कार्यक्रम की सराहना की।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here