मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई
विश्व शांति सहित अमन चैन की खुशहाली की मांगी दुआएं
एके एन न्यूज़ नर्मदा पुरम। रमजान के पवित्र महीने के बाद मुस्लिम समुदाय ने मनाई ईद। शहर में ईद उल फितर का त्योहार सोमवार को मनाया गया। मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदगाह सहित शहर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज अता की गई। जिसमें विश्व शांति के साथ-साथ देश में खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी गई।
ईद उल फितर की विशेष नमाज के बाद मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं अन्य लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारक दी। गौरतलब है कि ईदगाह की नमाज के बाद शहर की विभिन्न मस्जिदों में अलग-अलग समय पर व विशेष नमाज अता की गई। जिसमें मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने अधिक संख्या में पहुंच कर खुदा की इबादत कर मांगी दुआएं।


No comments:
Post a Comment