संभागीय कृषक प्रशिक्षण केंद्र नर्मदा पुरम में राज्य पोषित योजना अंतर्गत
जिले के अंदर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया
प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कृषकों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया
नर्मदा पुरम, सिवनी मालवा, केसला एवं माखन नगर के लगभग 120 कृषको के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया
नर्मदा पुरम। सोमवार को संभागीय कृषक प्रशिक्षण केंद्र नर्मदा पुरम में राज्य पोषित योजना अंतर्गत जिले के अंदर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नर्मदा पुरम, सिवनी मालवा, केसला एवं माखन नगर के लगभग 120 कृषको के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण अंतर्गत कृषि महाविद्यालय पवार खेड़ा के वैज्ञानिक डॉ आशीष शर्मा, एस के महाला, प्रमोद दुबे, रमेश चंद मेहरा, ऋतुराज भाटी, संजय तिवारी जिला रिसोर्स पर्सन के द्वारा कृषकों को हाईटेक हॉर्टिकल्चर प्रधानमंत्री सूचना खाद्य उद्योग योजना जैविक खेती औषधि फसलों की खेती छिया सीड्स मधुमक्खी पालन पोली हाउस में सब्जी फूलों की खेती आज के बारे में विस्तार से दिया गया कार्यक्रम में श्रीमती रीता उईके उपसंचालक उद्यान एस के महालह, प्रमोद दुबे, आर के साध, सुश्री विजयलक्ष्मी, विकास अग्रहरि, आशीष ठाकुर, रुक्मणी मरावी, प्रीति मरावी, दुर्गेश बारोट, शांतिलाल पटेल, पवन रघुवंशी, अमित पांडे आदि उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रीता उइके द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के बारे मे कृषको को विस्तार से जानकारी दी गयी। आभार प्रदर्शन श्रीमती रीता उइके उपसंचालक उद्यान नर्मदा पुरम द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कृषकों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।



No comments:
Post a Comment