मां नर्मदा जीवनदायनी , मोक्षदायनी है हमें इन्हें साफ-सुथरा रखना है- डीएसपी संतोष मिश्रा प्रतिदिन हम घाट आते हैं मां के दर्शन करते हैं - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 31 March 2025

मां नर्मदा जीवनदायनी , मोक्षदायनी है हमें इन्हें साफ-सुथरा रखना है- डीएसपी संतोष मिश्रा प्रतिदिन हम घाट आते हैं मां के दर्शन करते हैं


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

मां नर्मदा जीवनदायनी , मोक्षदायनी है हमें इन्हें साफ-सुथरा रखना है- डीएसपी संतोष मिश्रा 

प्रतिदिन हम घाट आते हैं मां के दर्शन करते हैं 


नर्मदापुरम।  मां नर्मदा की साफ सफाई के बारे में मैं काफी दिन से सुन रहा था । देख रहा था। मैं भौतिक रुप से इसमें शामिल नहीं हो सका लेकिन मानसिक रूप से जरूर शामिल था। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने घाटों की साफ सफाई का जो काम शुरू किया है बड़ा सराहनी है। मैं इसकी सराहना करता हूं । हम मां नर्मदा को इसी स्वरूप में अगली पीढ़ी को सौंपें इसलिए हमें इन्हें साफ-सुथरा रखना है। यह जीवन दायिनी, मोक्ष दयनीय है। हम प्रतिदिन घाटों पर आते हैं , दर्शन करते हैं हमें मां नर्मदा की सफाई रखना चाहिए। यह बात डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा ने रविवार को चित्रगुप्त घाट पर अखिल भारतीय महासभा के साफ-सफाई अभियान में शामिल होकर कहीं। 
उन्होंने कहा कि नर्मदा हमारी मां है हम सब का कर्तव्य है कि नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर बनाए।‌ डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का स्वच्छता अभियान एक अनुकरणीय पहल है।  इससे अन्य समाज को भी प्रेरणा लेना चाहिए। घाटों पर साफ सफाई की और मलमा निकाला गया और डस्टबिन में भरकर बाहर फेंका गया।  इस मौके पर श्रीमती सुमन वर्मा, श्रीमती ऊषा वर्मा, श्रीमती प्रीति खरे,श्रीमती ज्योति  वर्मा, श्रीमती शीतल श्रीवास्तव, श्रीमती सारिका सक्सेना , श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, अशोक वर्मा, अभय वर्मा, केशव देव वर्मा, सी बी खरे, प्रदीप श्रीवास्तव, साईं वर्मा, आर्या थापक आदित्य आदि शामिल रहे।

मां नर्मदा के घाट स्वच्छ रहे यही हमारा उद्देश्य- अशोक वर्मा समाज सेवी 

मां नर्मदा घाट हमेशा स्वच्छ रहे यही हमारा उद्देश्य है अशोक वर्मा ने कहा कि घाट मां नर्मदा की शान है , जिन्हें हमेशा साफ सुथरा रखना है । उन्होंने लोगों से अपील की है कि कचरा , पॉलीथिन और पूजन सामग्री मां नर्मदा में ना डालें । घाटों को स्वच्छ और साफ रखें जिससे हमारे नर्मदापुरम की पहचान बन सके ।


No comments:

Post a Comment

नपाध्यक्ष नीतू यादव ने किया वार्ड 11 एवं 14 के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  नपाध्यक्ष नीतू यादव ने किया वार्ड 11 एवं 14 के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण  नर्मदापुरम्। नगरपालिका अध्यक्ष नीत...

Post Top Ad

Responsive Ads Here