एटीएम बदलकर सराफा खरीदी करने वाला अंतर्राज्यीय ठग से 29 एटीएम कार्ड बरामद 2 सोने की अंगूठी, आई-फोन के साथ बदमाश अरेस्ट वारदात में उपयोग की जाने वाली स्कूटी पकड़ी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 31 March 2025

एटीएम बदलकर सराफा खरीदी करने वाला अंतर्राज्यीय ठग से 29 एटीएम कार्ड बरामद 2 सोने की अंगूठी, आई-फोन के साथ बदमाश अरेस्ट वारदात में उपयोग की जाने वाली स्कूटी पकड़ी


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


एटीएम बदलकर सराफा खरीदी करने वाला अंतर्राज्यीय ठग से 29 एटीएम कार्ड बरामद 

 2 सोने की अंगूठी, आई-फोन के साथ बदमाश अरेस्ट

वारदात में उपयोग की जाने वाली स्कूटी पकड़ी


एके एन न्यूज़ नर्मदा पुरम। पुलिस अधीक्षक डा गुरुकरन सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी पराग सैनी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने एटीएम बदलकर सराफा से खरीदी करने वाले ठग को किया गिरफ्तार । पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ठग के पास से 29 एटीएम कार्ड ,दो सोने की अंगूठी और स्कूटी जप्त की गई।

यह है पूरा मामला

3 मार्च को फरियादी अलशिफा खान ने केस दर्ज कराया था।  फरियादी पैसे निकालने के लिए पुष्पक लाज मेन रोड पर स्थित एसबीआई एटीएम मशीन गई थीं जो कि पैसे नहीं निकलने पर, एटीएम के पास अनजान व्यक्ति ने फरियादी से बोला की मेडम में पैसे निकाल देता। उसी दौरान उक्त अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम बदल कर रुपए निकाल लिए। घटना के करीबन 10 मिनट बाद  मैसेज आने पर ठगी का पता चला। एटीएम से 40,000  नगद निकाल लिए एवं 50,337/- रु की शॉपिंग की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हुलिया का व्यक्ति के संबंध में सूचना दी गई, सूचना पर तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया गया। तभी वह पुलिस को देखकर भागने लगा उक्त व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा एवं तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति से 29 विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड, 2 सोने की अंगूठी, 1आई-फोन एवं घटना में प्रयुक्त सफ़ेद रंग की बिना नंबर की एक्टिवा को भी जप्त किया गया है। आरोपी का नाम विनोद पिता डालचंद गौतम तिलक वार्ड रेल्वे स्टेशन के पास थाना छपारा जिला सिवनी का निवासी बताया गया। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया जाकर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। उसने इटारसी एवं अन्य जिलो में की गयी है।

मुख्य भूमिका निरीक्षक सौरभ पाण्डेय, उनि शरद बर्डे, उनि सुरेश चौहान, उनि अनुज बघेल, सउनि सुखनंदन नरें, प्र०आर०  विशाल भदौरिया, प्र०आर०  रितेश यदुवंशी, आर राजकुमार झपाटे, आर अंकित धनगर, आर  रवि कुशवाह, आर कपिल विश्वकर्मा एवं आर शंकर धुर्वे की रही।



No comments:

Post a Comment

नए लुक में दिखेगा अब राजघाट लेआउट डाला, सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्वार प्रारंभ

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  नए लुक में दिखेगा अब राजघाट   लेआउट डाला, सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्वार प्रारंभ  नर्मदापुरम्। नगरपालिका परिषद द्वारा ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here