मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जनसुनवाई में आए आवेदनों का निराकरण किया
अपर कलेक्टर ने अधिकारियो को त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश
एके एन न्यूज़ नर्मदापुरम। कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर डी.के. सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई कर समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाए।
प्राप्त जानकारी अनुसार जनसुनवाई के दौरान कुल 101 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें।
जनसुनवाई के दौरान पिपरिया निवासी मनीष मछरिया ने अपने बड़े भाई की मृत्यु के उपरांत अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं ईदगाह निवासी, मीना छिरौले ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तृतीय किस्त जारी न होने के कारण निर्माण कार्य बाधित होने की समस्या से अवगत करवाया गया।
समस्या के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग को त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार भीलपुरा निवासी नागरिकों ने शासकीय मार्ग पर किए गए अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को शिकायत का परीक्षण उपरांत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में श्रीमती सुमन ने आवेदन देते हुए सेवानिवृत्ति के पश्चात लंबित एरियर राशि के शीघ्र भुगतान की मांग की। अपर कलेक्टर ने इस संबंध में आवेदन कर्ता को नियमानुसार स्वत्वो का भुगतान करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण, अवैध कब्जा, सीमांकन, जैसी अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।

No comments:
Post a Comment