मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
विश्व रंगमंच दिवस पर सिवनी मालवा में नाटय महोत्सव का होगा आयोजन
सिवनी मालवा। जनसेवा शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन 28 एवं 29 मार्च को बराखड रोड स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में प्रतिदिन शाम 7 बजे से किया जाएगा !
कार्यक्रम निर्देशक गुलशन कुमार कावड़े ने जानकारी देते हुए बताया की 28 मार्च शुक्रवार के दिन सुनील राज द्वारा निदे॔शित नाटक - गज, फुट ,इंच का मंचन अविराम संस्था भोपाल के कलाकारो द्वारा किया जावेगा एवं 29 मार्च शनिवार के दिन आकाश मणी शिवहरे द्वारा निर्देशित नाटक दंश अज्ञात वास का मंचन रंग सृष्टि नाट्य समूह नर्मदा पुरम के कलाकारो द्वारा किया जावेगा। नाटय महोत्सव को लेकर स्थानीय स्तर पर जोरों से तैयारियां चल रही है ,कार्यक्रम का प्रचार प्रसार पवन शर्मा एवं प्रबंध हिमांशु रघुवंशी, राहुल वर्मा लाला द्वारा किया जा रहा हैl
No comments:
Post a Comment