बेगनिया, दमदम में प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम के तहत किसान खेत पाठशाला का आयोजन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 24 March 2025

बेगनिया, दमदम में प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम के तहत किसान खेत पाठशाला का आयोजन


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


बेगनिया, दमदम में प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम के तहत किसान खेत पाठशाला का  आयोजन


नर्मदापुरम। सोमवार 24 मार्च को ग्राम बेगनिया और दमदम में प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम के तहत किसान खेत पाठशाला का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जयश्री देशमुख, कृषि विकास अधिकारी गोदावरी बडौले, सहायक पशु चिकित्सक डॉ. सुरायाजी और अन्य किसान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बताया गया कि नरवाई जलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होती है, जिससे फसलों की पैदावार कम होती है और लागत अधिक आती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए शासन द्वारा नर्मदापुरम जिले की 10 पंचायतों में प्रेरणा अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत किसानों को नरवाई न जलाने के लिए गांव गांव जाकर किसान खेत पाठशाला का आयोजन कर प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा, किसानों को सुपर सीडर, पूसा डिकंम्पोसर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभाग की योजनाओं चेपकटर, पावर स्प्रे पंप, सूरजमुखी के बीज के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गई।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here