मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
अंबेडकर जयंती महोत्सव कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम किया आयोजित
नर्मदा पुरम। सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा जिला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 12अप्रैल को संस्था परिसर के कटहल कला वीथिका मंच पर गरिमामय आयोजन किया गया इस अवसर पर संस्था प्राचार्य संदीपन नीखर ने कहा है कि महान विधि वेत्ता, महान अर्थ शास्त्री, संविधान निर्माता बाबा साहब के जन्मोत्सव जयंती महोत्सव के पूर्व संस्था परिसर में यह आयोजन युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणादायक नेतृत्व मार्ग दर्शन प्रेरणा स्रोत कार्यक्रम है
जिसमें बाबा साहब के बचपन से लेकर उनके द्वारा देश हित राष्ट्र हित में किए गए कार्यों का सिंहावलोकन है जो , इन विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श प्रेरणा स्रोत है, कार्यक्रम में 12th की किरण,12th निधि चौरे,12th पूनम ने बाबा साहेब के संदर्भित कार्यों को लेकर ज्ञानवर्धक रचनात्मक पहल भरी अपनी अपनी प्रस्तुति दी 12th क्लास के शिवम, अजय पवित्र, आर्यन एवं साथियों के द्वारा लघु नाटिका छुआ छूत को लेकर सदियों पूर्व दास्तान को लेकर काफी अच्छी प्रस्तुति दी।
जिसमें बताया गया कि दलितों को जल स्रोत कुआं नदी तालाब पोखर झरने झील से पानी भरना दूर पानी पीना तक मयस्सर नहीं था, छुआ छूत के कारण, बाबा साहब ने शिक्षा के माध्यम से जन जागरूकता की जो पहल की यह छुआ छूत जैसी सामाजिक अंधविश्वास,को झकझोर कर एक तरफ रख दिया, लघु नाटिका की सभी सदस्यों ने विधार्थियो ने मुक्त कंठ से बेहद सराहना की।
उपरोक्त लघु नाटिका संस्था की श्रीमती नीतू अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में मंचित की गई, कार्यक्रम में संस्था के क्रीड़ा अधिकारी राजेंद्र नामदेव ने बाबा साहब के व्यक्तिव्त कृतित्व पर सारगर्भित जानकारी दी गई, कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती नीतू अग्रवाल ने किया।
No comments:
Post a Comment