जय हो समिति का निरंतर 250वां , साप्ताहिक नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान जारी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 13 April 2025

जय हो समिति का निरंतर 250वां , साप्ताहिक नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान जारी


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


जय हो समिति का निरंतर 250वां , साप्ताहिक नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान जारी 


नर्मदापुरम। जय हो समिति द्वारा संचालित नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान ने इस सप्ताह अपने 250वें सप्ताह में प्रवेश किया। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो न केवल घाटों की स्वच्छता को सुनिश्चित करने का प्रमाण है, बल्कि समाज में जन-जागरूकता और सेवा-भावना का प्रतीक भी है। 250वें सप्ताह के इस विशेष अभियान में विवेकानंद घाट की सफाई की। 

अभियान की शुरुआत प्रातः 8 बजे "स्वच्छता ही सेवा है" संकल्प के साथ हुई। घाट की सफाई के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त घाट का संदेश भी जनसामान्य तक पहुँचाया गया। जय हो समिति के अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने बताया कि यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक कि नर्मदा किनारे पूर्णत: स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त नहीं हो जाते। 

समिति सभी नागरिकों से आग्रह करती है कि वे इस पवित्र कार्य में सहभागी बनें और नर्मदा मां की सेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बनाएं। सफाई करने वालों में समिति के अर्पित मालवीय रमेश उपरारिया विवेक वर्मा रवि रैकवार जतिन यादव अंकित सागर अपूर्व मालवीय सागर पटेल संजू प्रजापति सौरभ वर्मा अनुराग वर्मा किशन सराठे गणेश यादव पीतांबर चक्रवर्ती राजेश वर्मा अजय बावरिया सुजीत कैथवास कौशिक बावरिया विकाश केवट उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

पंडित रामलाल शर्मा सीबीएसई स्कूल बुधवाडा में चल रहा समर कैंप विभिन्न खेल गतिविधियां, बैडमिंटन, स्विमिंग, योग ,हॉकी, स्विमिंग, बैडमिंटन आदि का प्रशिक्षण दिया

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ पंडित रामलाल शर्मा सीबीएसई स्कूल बुधवाडा में चल रहा समर कैंप   विभिन्न खेल गतिविधियां, बैडमिंटन, स्विमिंग, योग ,हॉक...

Post Top Ad

Responsive Ads Here