भागवत कथा के चौथे दिन गूंजा ‘नंद के आनंद भयो’ का जयघोष भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा से भक्त हुए भावविभोर - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 17 April 2025

भागवत कथा के चौथे दिन गूंजा ‘नंद के आनंद भयो’ का जयघोष भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा से भक्त हुए भावविभोर


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


भागवत कथा के चौथे दिन गूंजा ‘नंद के आनंद भयो’ का जयघोष

भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा से भक्त हुए भावविभोर


नर्मदापुरम। कोठी बाजार स्थित माँ आदि शक्ति मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की दिव्य लीलाओं का वर्णन किया गया। कथा वाचक सद्भव तिवारी 'मानससुमन' ने कंस वध का संकल्प और अत्याचार, श्रीकृष्ण जन्म की भूमिका, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म, वसुदेव द्वारा श्रीकृष्ण को गोकुल ले जाना और नंदोत्सव जैसे प्रसंगों को अत्यंत भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया। भागवत का आयोजन अधिवक्ता प्रतिशचंद्र दत्ता की स्मृति में आरती दत्ता द्वारा किया जा रहा है। 

कथा के दौरान जैसे ही श्रीकृष्ण जन्म का वर्णन हुआ, कथा स्थल “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” जैसे जयघोषों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने खड़े होकर तालियों और भक्ति भाव से जन्म का स्वागत किया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अद्भुत वर्णन ने वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया।

माँ आदि शक्ति मंदिर प्रांगण, कलेक्ट्रेट रोड, कोठी बाजार में आयोजित कथा में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक प्रवचन होते हैं। आयोजकों ने नगरवासियों से आगामी दिवसों की कथाओं में भी सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है।


No comments:

Post a Comment

रोटरी क्लब ऑफ ने संस्था को दिया एलपीजी.गैस कनेक्शन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   रोटरी क्लब ऑफ ने संस्था को दिया एलपीजी.गैस कनेक्शन  नर्मदा पुरम। हाउसिंग बोर्ड स्थित संकल्प बधिर विशेष संस्था में प...

Post Top Ad

Responsive Ads Here