चिलचिलाती धूप में बाजार क्षेत्र का नपाध्यक्ष नीतू यादव और सीएमओ हेमेश्वी पटले ने किया निरीक्षण* नाले नालियों से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश *व्यापारीगणों से नाला चौड़ीकरण हेतु बनी सहमति - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 16 April 2025

चिलचिलाती धूप में बाजार क्षेत्र का नपाध्यक्ष नीतू यादव और सीएमओ हेमेश्वी पटले ने किया निरीक्षण* नाले नालियों से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश *व्यापारीगणों से नाला चौड़ीकरण हेतु बनी सहमति


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


*चिलचिलाती धूप में बाजार क्षेत्र का नपाध्यक्ष नीतू यादव और सीएमओ हेमेश्वी पटले ने किया निरीक्षण* 

नाले नालियों से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश 

*व्यापारीगणों से नाला चौड़ीकरण हेतु बनी सहमति* 


नर्मदापुरम्। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा बुधवार को चिलचिलाती धूप में बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर नाले नालियों पर किए गए अतिक्रमण की जानकारी ली। इस दौरान किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र चौकसे, व्यापारी नितेश खंडेलवाल और अन्य व्यापारियों से चर्चा कर बारिश पूर्व नाले नालियों पर किए गए अतिक्रमण हटाने, अमानक स्तर की पालिथिन का उपयोग बंद करने और अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने के लिए सहमति बनी। 

*निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पार्षद प्रतिनिधि जीतू तिवारी, पंकज पांडेय, अतुल भंडारी सहित अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत, स्वच्छता उपनिरीक्षक संजय लुटारे आदि उपस्थित थे।* 

बारिश पूर्व होंगे नाले नालियां साफ 

बारिश पूर्व जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा पहले से ही तैयारी की जा रही है। अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बाजार क्षेत्र के नाले नालियों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। नाले नालियों पर ढंके कवर को हटाकर सफाई चलाया जाएगा। वहीं बाजार क्षेत्र के मुख्य नाले के चौड़ीकरण के लिए किराना व्यापारी संघ महेंद्र चौकसे, व्यापारी नितेश खंडेलवाल के साथ अन्य व्यापारियों से चर्चा की गई।  

चलेगा स्वच्छता अभियान 

बारिश पूर्व नाले नालियों की सफाई के लिए वृहत स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जेसीबी और पोकलेन की मदद से नाले नाले नालियों पर किए गए अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके अलावा नाले नालियों का गहरीकरण किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

रोटरी क्लब ऑफ ने संस्था को दिया एलपीजी.गैस कनेक्शन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   रोटरी क्लब ऑफ ने संस्था को दिया एलपीजी.गैस कनेक्शन  नर्मदा पुरम। हाउसिंग बोर्ड स्थित संकल्प बधिर विशेष संस्था में प...

Post Top Ad

Responsive Ads Here