नपाध्यक्ष और सीएमओ ने किया ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षणकचरा निपटान के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरा निपटाने हेतु 500 टन की एक यूनिट ओर लगेगी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 16 April 2025

नपाध्यक्ष और सीएमओ ने किया ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षणकचरा निपटान के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरा निपटाने हेतु 500 टन की एक यूनिट ओर लगेगी


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


नपाध्यक्ष और सीएमओ ने किया ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षणकचरा निपटान के लिए

ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरा निपटाने हेतु 500 टन की एक यूनिट ओर लगेगी


नर्मदापुरम्। प्रतिदिन नगर से निकल रहे कचरे के निपटान के लिए बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा निरीक्षण किया गया। कचरा डंप कराने के लिए आ रहे अवरोधों को हटाने के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए कब्जे को हटाने के निर्देश अतिक्रमण दल प्रभारी राजपूत को दिए। साथ ही उपयंत्री प्रतिमा बेलिया को ट्रेचिंग ग्राउंड पर दूसरी यूनिट जल्द से जल्द लगवाकर कचरा निपटान की प्रक्रिया तेज किए जाने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उपयंत्री आयुषी रिछारिया, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पार्षद प्रतिनिधि पंकज पांडे, जीतू तिवारी, अतुल भंडारी सहित नगरपालिका का अमला उपस्थित रहा। 

उपयंत्री प्रतिमा बेलिया ने बताया कि नपाध्यक्ष श्रीमती यादव एवं सीएमओ श्रीमती पटले द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया गया। कचरा निपटान में आ रही अड़चनों को दूर करने के सख्त निर्देश दिए गए। जिन लोगों ने ट्रेचिंग ग्राउंड पर कच्चे पक्के अतिक्रमण कर रखे हैं उन्हें तीन दिनों में अपने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरा निपटान के लिए 500 टन की यूनिट और लगाई जा रही है, जिससे कचरा के निपटान में और अधिक गति आएगी। कचरा का निपटान कर रही कंपनी के कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि समय सीमा में अपना कार्य पूर्ण करें। जेसीबी के माध्यम से कचरा डंप कराने के लिए जगह बनाई जाए। साथ ही जो भी गाड़ियां आ रही हैं उन्हें खाली कराने की व्यवस्था करें। एक दिन भी कचरा गाड़ी रुकती है तो नगर में कचरा एकत्रित हो जाता है। इससे नागरिकों को काफी परेशानी होती है। 

ट्रेचिंग ग्राउंड को खाली कराएं

उपयंत्री और अतिक्रमण दल प्रभारी द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए और कचरा निपटान के लिए जगह बनाई जाए। कचरा निपटाने के लिए पहले से लगी 300 टन की यूनिट के साथ जल्द से जल्द 500 टन की यूनिट की मशीन लगाकर कार्य चालू कराएं। कोई भी परेशानी आती है उससे तत्काल अवगत कराएं। कचरे से भरी गाड़ियों के तत्काल खाली कराने की व्यवस्था करें। 

नीतू महेंद्र यादव

*अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, नर्मदापुरम्

No comments:

Post a Comment

रोटरी क्लब ऑफ ने संस्था को दिया एलपीजी.गैस कनेक्शन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   रोटरी क्लब ऑफ ने संस्था को दिया एलपीजी.गैस कनेक्शन  नर्मदा पुरम। हाउसिंग बोर्ड स्थित संकल्प बधिर विशेष संस्था में प...

Post Top Ad

Responsive Ads Here