अवैध शराब ,जुआ, सट्टा पर पुलिस का नियंत्रण नहीं- विधायक डॉ सीता शरण शर्मा विधायक श्री शर्मा ने आईजी और एसपी को सौंपा ज्ञापन दिनों दिन बिगड़ रही कानून व्यवस्था, शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे अपराध - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 21 April 2025

अवैध शराब ,जुआ, सट्टा पर पुलिस का नियंत्रण नहीं- विधायक डॉ सीता शरण शर्मा विधायक श्री शर्मा ने आईजी और एसपी को सौंपा ज्ञापन दिनों दिन बिगड़ रही कानून व्यवस्था, शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे अपराध


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


अवैध शराब ,जुआ, सट्टा पर पुलिस का नियंत्रण नहीं- विधायक डॉ सीता शरण शर्मा

विधायक श्री शर्मा ने आईजी और एसपी को सौंपा ज्ञापन 

दिनों दिन बिगड़ रही कानून व्यवस्था, शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे अपराध 


 नर्मदा पुरम। शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ रहे अपराधों को लेकर विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने चिंता व्यक्त करते हुए, आईजी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, और शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की और शीघ्र कार्यवाही की मांग की। श्री शर्मा ने कहा कि शहर में अवैध शराब, जुआं, सट्टा, आईपीएल सट्टा बढ़ रहे हैं। इन पर पुलिस प्रशासन का बिलकुल भी नियंत्रण नहीं होने के कारण दिनों दिन शहर में क्राइम बढ़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कुछ आपराधिक प्रवृत्ति वालों के नाम पुलिस प्रशासन को दिए थे,  उसको लेकर भी हमें आश्वस्त किया गया था। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि ज्ञापन सौंपा है, आगे उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि शहर में दिनों दिन क्राइम और अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सारा शहर अतिक्रमण की चपेट में है, अतिक्रमण हटाया जाता है और  दो दिन बाद फिर वापस दुकान लगाकर बैठ जाते हैं इससे अराजकता की स्थिति निर्मित हो रही है। इसके कारण झगड़े होते हैं अपराध होते हैं। हालांकि अभी टीम गठित कर दी है। थाने के बाजू में सट्टा जुआं हो रहे हैं। दशहरा मैदान में शराब बिक रही है। अवैध शराब पर आबकारी विभाग का नियंत्रण नहीं है।


त्रैमासिक बैठक में भी पुलिस प्रशासन को कराया था अवगत लेकिन कार्रवाई नहीं

विधायक ने ज्ञापन के माध्यम से आईजी और पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि विगत दो माहों में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में चार हत्याएं हो चुकी हैं। हत्याओं का कारण अवैध शराब की बिक्री है। इसमें संलिप्त नागरिकों के नाम, स्थान सहित जानकारी से पुलिस प्रशासन को त्रैमासिक बैठक में एवं अनेक अवसरों पर  अवगत कराया था किंतु खेद का विषय है कि इस पर कोई नियंत्रण नहीं किया गया। ग्राम बंडुआ में जिस बोलेरो से अपराधी नर्मदापुरम् से  गये थे, उसकी भी शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। बंडुआ एवं पीलीखंती में जो हत्याएं हुई है उनके आरोप अवैध शराब बेचने वालों पर है, यह सब जानकारी पुलिस प्रशासन को है किंतु सक्षम कार्यवाही नहीं हो सकी। मैने भी इस संबंध में अवगत कराया था। वार्ड कं. 22 में फिर इसी प्रकार की घटना हो सकती है, क्योंकि यहां अपराधी प्रवृत्ति की महिला अवैध गतिविधियों में संलग्न है। उसका अतिक्रमण यद्यपि हटा दिया गया है। किंतु उक्त महिला पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। श्री शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से कहा की अविलंब कानून व्यवस्था बनाये रखने  प्रशासनिक कार्यवाही करने का कष्ट करें ताकि आम जनता निर्भय होकर रह सके।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here