मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
द चैम्प्स फन स्कूल में इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड के विजेताओं को पुरस्कार बांटे
नर्मदा पुरम। द चैम्प्स फन स्कूल में साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैथ्स ओलिंपियाड परीक्षा में विजेताओ को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन प्रतियोगिताएं आयोजित करने वाला अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो साइंस, जी.के., मैथ्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य देशों के स्कूल विद्यार्थियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है। इस वर्ष द चैम्प्स फन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड व 31 को सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त किए।
प्रतिभाओ के सम्मान में प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी, डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी, उप प्राचार्य अंकित चौधरी, शाला कोऑर्डिनेटर श्रीमती रीना मालवीय व एडमिन ऑफिसर विनीता जसलानी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी ने सभी विजेताओ को विद्यालय का स्कोर अंतरराष्ट्रीय स्तर से उच्च रहने पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आगामी परीक्षाओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी शिक्षक शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment