मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
समाज के सभी लोग नर्मदा को स्वच्छ रखने में सहयोग करें
फूल, माला और कचरा नर्मदा में न फेंके , स्वच्छता में योगदान दें- ट्रैफिक अधिकारी सुनीता पटेल
नर्मदापुरम।स्वच्छता अभियान एक बहुत अच्छा कार्य है। स्वच्छता रखना हमारा कर्तव्य है। हमें धर्म का पालन तो करना चाहिए , लेकिन नर्मदा में फूल माला और कचरा नहीं डालना चाहिए। सभी साफ सफाई में योगदान दें , इससे पर्यावरण साफ सुथरा रहेगा और मां नर्मदा निर्मल बहती रहेंगी । मां नर्मदा हमारी जीवन दायिनी है। हम सभी से निवेदन करते हैं कि इसमें गंदगी ना करें और साफ सफाई में योगदान दें । यह बात अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मातृशक्ति के नेतृत्व में स्थानीय चित्रगुप्त घाट पर रविवार को स्वच्छता अभियान में ट्रैफिक अधिकारी सुनीता पटेल ने कही।
उन्होंने नर्मदा घाट के नीचे उतरकर कचरा निकाला । पटेल ने कहा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नेतृत्व में नर्मदा घाटों पर जो साफ-सफाई की जा रही है उसकी मैं प्रशंसा करती हूं। मां नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। हमारे शहर को स्वच्छता में नंबर वन लाना है । उन्होंने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मैं नर्मदा के स्वच्छता अभियान में शामिल हुईं।
इस मौके पर महासभा के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, केशव देव वर्मा, सी बी खरे, अश्वनी वर्मा, आदित्य लालता प्रसाद, जिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती सुमन वर्मा ,श्रीमती प्रीति खरे, श्रीमती सारिका सक्सेना, श्रीमती रश्मि सक्सेना, श्रीमती रश्मि वर्मा , श्रीमती शीतल श्रीवास्तव विधि सक्सेना, अंशिका श्रीवास्तव अदिति श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद थे।
स्वच्छता के कार्य में सभी को योगदान देना चाहिए - राजेंद्र श्रीवास्तव
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संरक्षक एवं समाज सेवी राजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता के लिए सभी को सहयोग देना चाहिए । हम श्रमदान और समय दान दे रहे हैं अच्छी बात है हमें विचारों से पवित्र होना चाहिए । उन्होंने कहा अंदर के विचार शुद्ध होना चाहिए । हम शुद्ध हृदय से मां नर्मदा की साफ सफाई करें उन्हें स्वच्छ रखें। सभी को सहयोग देना चाहिए। सभी के सहयोग से यह कार्य हो रहा है और आगे भी सभी का सहयोग मिलता रहेगा ।
सभी समाज के लोग साथ आएं - रश्मि वर्मा
इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं समाजसेवी रश्मि वर्मा ने कहा कि कायस्थ ही नहीं सभी समाज को स्वच्छता के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर समाज के लोग मां नर्मदा को स्वच्छ रखने के लिए योगदान दें। उन्होंने कहा कि यहां पर अनेक विभाग के अधिकारी आए और उन्होंने अभियान में हिस्सा लिया । इसका हम स्वागत करते हैं। हम सभी को मां नर्मदा को साफ रखना है।
साफ सफाई में सभी का योगदान सराहनीय -रश्मि सक्सेना
साफ सफाई में सभी का योगदान सराहनीय है। यह बात अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की रश्मि सक्सेना ने कहीं। उन्होंने कहा कि सभी को साफ सफाई में योगदान देना चाहिए। हमें मां नर्मदा के घाटों को साफ रखना है जिससे हमारा शहर स्वच्छ और साथ हो सके।
No comments:
Post a Comment