75 से ज्यादा देशों के 95 हजार से ज्यादा बच्चों में माहम ने 30वी रैंक हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 28 April 2025

75 से ज्यादा देशों के 95 हजार से ज्यादा बच्चों में माहम ने 30वी रैंक हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


75 से ज्यादा देशों के 95 हजार से ज्यादा बच्चों में

 माहम ने 30वी रैंक हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया 


नर्मदापुरम। दिसंबर मेंआयोजित हुई एसएफओ मेथ्स ओलंपियाड में सेंटपाल्स स्कूल की कक्षा 1 की छात्रा माहम फातिमा पिता रुवेज पठान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल में 30वी रैंक हासिल की है।

 सोमवार को स्कूल परिसर में माहम फातिमा को SOF IMO Maths Olampiyad में world Level International में 30वीं रेंक मारकर Gold Medal हासिल करने। India lavel National में 28 रेंक ओर डिस्ट्रिक्ट एवं स्कूल में first renk हासिल करने पर SOF IMO द्वारा भेजे गए गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 माहम ने जोनल में गोल्ड मेडल और सर्टीफिकेट हासिल किए है। जिला एवं स्कूल में प्रथम स्थान पर रही है। गौरतलब है कि एसएफओ मेथ्स ओलंपियाड परीक्षा में 75 से ज्यादा देशों के 95 हजार से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। जिसमें माहम ने शानदार प्रदर्शन करते हुई परीक्षा में 40 में से 36 अंक हासिल कर इंटरनेशनल में 30वी रैंकिंग हासिल की है। 

मालूम हो कि माहम समाज सेवी स्व.मेहमूद पठान, स्व.अनीसा मेडम की पोती है। छात्रा की इस उपलब्धि पर शाला प्रचार्य, स्कूल स्टाफ और नाना सरफराज खान, नानी, बुआ मेहनाज, रूही, बुशरा, फूफा नफीस खान, रज़ा खान, नदीम खान, मामा राजा खान, मामी अल्फीशा, मौसी सबरीन खान, अंजुम खान, मौसा शमीम खान सहित परिजनों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


No comments:

Post a Comment

कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ नर्मदापुरम जिले ने प्रदेश स्तर पर कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में 8वा तथा 12वी में 10वा स्थान किया प्राप्त

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   चमक अभियान से चमका बोर्ड परीक्षा परिणाम कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ न...

Post Top Ad

Responsive Ads Here