विहिप ने नारे लगाकर उग्र प्रदर्शन कर दी श्रद्धांजलि - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 25 April 2025

विहिप ने नारे लगाकर उग्र प्रदर्शन कर दी श्रद्धांजलि


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


विहिप ने नारे लगाकर उग्र प्रदर्शन कर दी श्रद्धांजलि।


इटारसी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा पहलगाम में धर्म पूँछकर हुए आतंकी हमले में 27 भारतीयों की मौत के विरोध में आज राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत स्थानीय जयस्तंभ चौक पर भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत ने भारत सरकार से मांग की कि इन देशद्रोहियों को कठोर से कठोर सजा दे और खून का बदला खून से लिया जाए।संत समाज से प्रताप महाराज ने कहा कि हिंदुओं के धैर्य को कायरता न समझें जिहादी। 

उक्त अवसर पर जिला संपर्क प्रमुख अनिल शुक्ला,जिला संयोजिका तरुणा सोनी,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी,नगर कार्य अध्यक्ष महेश वालेचनी,उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया,नगर संयोजक संदीप यदुवंशी,नगर सह संयोजिका आरती मालवीय,सत्संग प्रमुख अर्चना सातपुते,मीरा सिंह,ऊषा मालवीय,रानी मनवारे, देवेंद्र उपाध्याय,राज श्रीवास,शैलेश योना,विकास कटारे,आदित्य श्रीवास, आशीष अहिरवार,मोनू रैकवार,अरुण सन्नी सिंधवानी,निहाल,अमन चौरे, करण भट्ट सहित अन्य कार्यकर्ता बंधु एवं मातृशक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित थे।तत्पश्चात सभी रेस्ट हाउस से प्रारंभ हुए सकल हिंदू समाज के मशाल जुलूस में मातृशक्ति के साथ सम्मिलित हुए।


No comments:

Post a Comment

19 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित होगा पचमढ़ी नागद्वारी मेला मेले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए- सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत मेले के सफल संचालन के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 19 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित होगा पचमढ़ी नागद्वारी मेला मेले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए- सीईओ जिला...

Post Top Ad

Responsive Ads Here