मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सांडिया घाट पर मातृशक्ति सामाजिक संगठन ने प्रारंभ किया स्वच्छता अभियान , महिलाएं देंगी जागरूकता का संदेश
नर्मदा पुरम । शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में मां नर्मदा की स्वच्छता के लिए अनेक सामाजिक संगठनों और संस्थाओं द्वारा साफ सफाई सहित स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं । इसी कड़ी में आज सुबह से मां नर्मदा की स्वच्छता के लिए सांडिया घाट पर मातृशक्ति सामाजिक संगठन के माध्यम से स्वच्छता अभियान का प्रथम चरण शुरू किया जा रहा है।
सामाजिक एवं धार्मिक कार्यकर्ता डॉ.अमृता राजे पलिया के नेतृत्व में मातृ शक्तियों द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा। इसमें सांडिया घाट पर सुबह 11 बजे से अभियान शुरू होगा जिसमें घाटों की साफ सफाई की जाएगी । कचरा इकट्ठा कर अलग किया जाएगा और जागरूकता संदेश भी दिया जाएगा। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यकर्ता डॉ अमृता राजे पलिया ने बताया कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम मां नर्मदा के विभिन्न घाटों को साफ सुथरा रखें।
सभी क्षेत्रों में सफाई हो जिससे मां नर्मदा निर्मल और कलकल बहती रहे। डॉ श्रीमती राजे ने कहा कि मातृशक्ति एक अभियान चलाकर साफ सफाई करेगी। इसके साथ ही लोगों को जागरुक भी किया जाएगा की नर्मदा में गंदगी ना करें । उन्होंने कहा कि मां नर्मदा में पूजन सामग्री, कपड़े न फेंकें वहीं साबुन का उपयोग न करें। इस अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा और मातृशक्ति साफ-सफाई करेंगी । इस मौके पर स्थानीय सहित भारी संख्या में मातृशक्ति पहुंचेंगी और मां नर्मदा की स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगी।
No comments:
Post a Comment