सेठानी घाट से माँ नर्मदा का जल लेकर कांवड़िए भोपाल के बाबा बटेश्वर महादेव के लिए रवाना होंगे अमरकंटक एक्सप्रेस से शाम को आएंगे कांवड़िए - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 24 July 2025

सेठानी घाट से माँ नर्मदा का जल लेकर कांवड़िए भोपाल के बाबा बटेश्वर महादेव के लिए रवाना होंगे अमरकंटक एक्सप्रेस से शाम को आएंगे कांवड़िए

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


सेठानी घाट से माँ नर्मदा का जल लेकर कांवड़िए भोपाल के बाबा बटेश्वर महादेव के लिए रवाना होंगे

अमरकंटक एक्सप्रेस से शाम को आएंगे कांवड़िए


नर्मदापुरम। सेवा का संकल्प जन कल्याण समिति शनिवार को नर्मदापुरम से भोपाल तक विशाल कांवड़ यात्रा निकलेगी। कांवड़ यात्रा में कांवड़िए नर्मदा का जल लेकर पुराने भोपाल स्थित बाबा बटेश्वर महादेव मंदिर तक जाएंगे और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे।

गौरतलब है कि इस कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए एक हजार से अधिक कांवड़िए शनिवार शाम को नर्मदापुरम पहुंचेगें। यात्रा संयोजक चेतन भार्गव ने बताया कि शाम को अमरकंटक एक्सप्रेस से कांवड़िए नर्मदापुरम पहुंचेंगे सभी जगदीश मंदिर धर्मशाला में रात्रि विश्राम करेंगे। 

26 जुलाई शनिवार सुबह 9 बजे भोपाल के लिए पैदल रवाना होंगे। यात्रा संयोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे आचार्य सोमेश परसाई विधि विधान से माँ नर्मदा का पूजन कराएँगे, इसके बाद कांवड़िए सेठानी घाट से माँ नर्मदा का जल भरकर भोपाल के लिए रवाना होंगे। कावड़ यात्रा नर्मदापुरम के सेठानी घाट से शुरू होगी जो कि शहर के सराफा चौक ,न्यू जयस्तंभ चौक ,सातरास्ते, ओवरब्रिज तिराहे से बुदनी के लिए रवाना होगी। 

यात्रा बुधनी बरखेड़ा ओबेदुल्लागंज ,मंडीदीप ,मिसरोद होते हुए पुराने भोपाल स्थित बटेश्वर महादेव मंदिर 28 जुलाई सोमवार को पहुँचेगी। यहां पर माँ नर्मदा के जल से देवाधिदेव महादेव का अभिषेक किया जाएगा। कावड़ यात्रा के दौरान रास्ते में जगह जगह पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण भी किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

खाद बीज को लेकर कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद, सरकार रख रही गुणवत्ता का ध्यान - चौहान

  खाद बीज को लेकर कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद, सरकार रख रही गुणवत्ता का ध्यान - चौहान  नर्मदापुरम । प्रदेश में खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता ह...

Post Top Ad

Responsive Ads Here